छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

SECL अधिकारी की बेलगाम जुबान-खदान हादसे को लेकर SECL कुसमुंडा के महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली पर कोरबा सांसद ज्योत्स्ना ने खड़े किए सवाल,सांसद ने कहा-आखिर किसे बचाना चाह रहे हैं कुसमुंडा जीएम, माइनिंग के असिस्टेंट मैनेजर की पानी में बहने से हो गई थी मौत

SECL अधिकारी की बेलगाम जुबान-खदान हादसे को लेकर SECL कुसमुंडा के महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली पर कोरबा सांसद ज्योत्स्ना ने खड़े किए सवाल,सांसद ने कहा-आखिर किसे बचाना चाह रहे हैं कुसमुंडा जीएम, माइनिंग के असिस्टेंट मैनेजर की पानी में बहने से हो गई थी मौत Console Corptech
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत
SECL अधिकारी की बेलगाम जुबान-खदान हादसे को लेकर SECL कुसमुंडा के महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली पर कोरबा सांसद ज्योत्स्ना ने खड़े किए सवाल,सांसद ने कहा-आखिर किसे बचाना चाह रहे हैं कुसमुंडा जीएम, माइनिंग के असिस्टेंट मैनेजर की पानी में बहने से हो गई थी मौत Console Corptech
SECL कुसमुंडा कोरबा में हुआ खदान हादसा

SECL अधिकारी की बेलगाम जुबान-खदान हादसे को लेकर SECL कुसमुंडा के महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली पर कोरबा सांसद ज्योत्स्ना ने खड़े किए सवाल,सांसद ने कहा-आखिर किसे बचाना चाह रहे हैं कुसमुंडा जीएम, माइनिंग के असिस्टेंट मैनेजर की पानी में बहने से हो गई थी मौत

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-एसईसीएल की कोरबा जिला स्थित कुसमुंडा खदान में हुए हादसे में असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग जितेंद्र नागरकर की भारी बारिश के पानी और मलबा के साथ बह जाने के कारण मौत के लिए स्व. नागरकर को ही दोषी ठहराया गया है, एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना के महाप्रबंधक राजीव सिंह के द्वारा एक विभागीय पत्र 29 जुलाई को जारी किया गया जिसमें घटना के वक्त स्व. नागरकर को मोबाइल पर गेम खेलने के कारण हादसा हो जाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। जीएम ने सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान मोबाइल चलाते पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है।कुसमुंडा महाप्रबंधक के इस निर्देश और हादसे के संबंध में दिए गए तर्क को लेकर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी को इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान शोभा नहीं देता। उन्हें तो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और घटनास्थल क्षेत्र में पानी भरने के साथ-साथ ओवरबर्डन का मलबा इतने पैमाने पर क्यों जाम रहा

Back to top button