छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

संस्कार बना रहा बच्चों को संस्कारिक–शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि द्वारकानाथ स्वर्णकार एवं सचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है संस्कार पब्लिक स्कूल

<em>संस्कार बना रहा बच्चों को संस्कारिक--शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि द्वारकानाथ स्वर्णकार एवं सचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है संस्कार पब्लिक स्कूल</em> Console Corptech
शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों की सुंदर प्रस्तुति
<em>संस्कार बना रहा बच्चों को संस्कारिक--शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि द्वारकानाथ स्वर्णकार एवं सचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है संस्कार पब्लिक स्कूल</em> Console Corptech
शक्ति के हरेठी स्थित सीबीएसई माध्यम वाला संस्कार पब्लिक स्कूल
<em>संस्कार बना रहा बच्चों को संस्कारिक--शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि द्वारकानाथ स्वर्णकार एवं सचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है संस्कार पब्लिक स्कूल</em> Console Corptech
संस्कार पब्लिक स्कूल ने दी समस्त जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

संस्कार बना रहा बच्चों को संस्कारिक–शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि द्वारकानाथ स्वर्णकार एवं सचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है संस्कार पब्लिक स्कूल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के शहर से लगे हरेठी में स्थित सीबीएसई माध्यम वाले संस्कार पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा बच्चों ने जहां इस अवसर पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी तो वहीं पूरे परिसर को तिरंगामय किया गया था,सी. बी. एस. ई. स्कूल संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती में स्वतंत्रता दिवस का महापर्व बड़े ही हरसोल्लास के साथ मनाया गया । इस उत्सव में सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष द्वारिका नाथ स्वर्णकार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा संस्था के सचिव प्रकाश चंद अग्रवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,संस्था के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को संबोधित किया गया,विशिष्ठ अतिथि के रूप मे विरेन्द्र स्वर्णकार, राहुल स्वर्णकार जी और दिनेश स्वर्णकार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मेघादीप और श्रीमान अशोक कुमार खूंटे के द्वारा बड़े ही कुशलता के साथ किया गया,इस कार्यक्रम में नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिस ने सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त श्रीमती सायरा खान के द्वारा किया गया

ज्ञात हो की शक्ति का संस्कार पब्लिक स्कूल पूरे जिले में सीबीएसई माध्यम वाला श्रेष्ठ विद्यालय है, जहां बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान की जाती है तो वही विद्यालय में वर्ष भर शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियां भी होती है, तथा इस विद्यालय के बच्चे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम गौरवन्नित कर चुके हैं

<em>संस्कार बना रहा बच्चों को संस्कारिक--शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि द्वारकानाथ स्वर्णकार एवं सचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है संस्कार पब्लिक स्कूल</em> Console Corptech
संस्कार पब्लिक स्कूल ने दी समस्त जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
<em>संस्कार बना रहा बच्चों को संस्कारिक--शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि द्वारकानाथ स्वर्णकार एवं सचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है संस्कार पब्लिक स्कूल</em> Console Corptech
सक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में वर्ष भर होते हैं विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम
<em>संस्कार बना रहा बच्चों को संस्कारिक--शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि द्वारकानाथ स्वर्णकार एवं सचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, जिले का सीबीएसई माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है संस्कार पब्लिक स्कूल</em> Console Corptech
योग दिवस पर भी विद्यालय के बच्चों ने दी थी सराहनीय प्रस्तुति

प्रातिक्रिया दे

Back to top button