



रायपुर के संजय चौधरी बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 14 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने करी संजय की नियुक्ति
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी रायपुर निवासी संजय चौधरी को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उपरोक्त नियुक्ति अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने 14 जुलाई को राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं बैठक के दौरान की, इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, तथा सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे
संजय चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देते हुए अशोक अग्रवाल ने कहा कि आप के नेतृत्व में यह संगठन तेजी के साथ और अधिक मजबूत होगा एवं आप निरंतर प्रत्येक राज्यों का प्रवास पर सम्मेलन गठन के उद्देश्य एवं कार्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, संजय चौधरी ने भी अपनी इस नियुक्ति पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं पूरी निष्ठा एवं समर्पण भावना के साथ कार्य करूंगा एवं अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संगठन को मजबूत बनाने हेतु सभी वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में कार्य करूंगा वहीं संजय चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने से छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं
ज्ञात हो कि रायपुर के संजय चौधरी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन सहित प्रदेश के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी संगठनों में सक्रियता के साथ विभिन्न में जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं



