छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

सक्ति के देवांगन युवा व देवांगन समाज के वरिष्ठ जनो ने की खनिज निगम चैयरमेन गिरीश देवांगन से मुलाकात, पार्षद रामजन संजीवन देवांगन के निवास पर हुआ था आगमन, शक्ति में बुनकर समिति के जर्जर भवन को सामाजिक भवन निर्माण के लिए देने की रखी मांग

<em>सक्ति के देवांगन युवा व देवांगन समाज के वरिष्ठ जनो ने की खनिज निगम चैयरमेन गिरीश देवांगन से मुलाकात, पार्षद रामजन संजीवन देवांगन के निवास पर हुआ था आगमन</em>, शक्ति में बुनकर समिति के जर्जर भवन को सामाजिक भवन निर्माण के लिए देने की रखी मांग kshititech
27 जून को देवांगन समाज के सदस्य खनिज विकास निगम चेयरमैन से मुलाकात करते हुए

सक्ति के देवांगन युवा व देवांगन समाज के वरिष्ठ जनो ने की खनिज निगम चैयरमेन गिरीश देवांगन से मुलाकात, पार्षद रामजन संजीवन देवांगन के निवास पर हुआ था आगमन

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 27 जून को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद रामसंजीवन देवांगन (कसेर पारा) के इमादपुर छत्तीसगढ़ शासन खनिज विकास निगम के चेयरमैन गिरीश देवांगन से देवांगन युवा संगठन व समाज के प्रतिष्ठित जनों ने फूलमाला व गुलदस्ता भेंट कर सौजन्य भेंट किया व अतिथगण व समाज के उपस्थित व्यक्तियों ने स्वर्गीय जगन्नाथ देवांगन को श्रद्धांजलि अर्पित किया।तत्पश्चात संगठन के सदस्यों ने वर्षों से खाली व बेकार पडे़ बुनकर सहकारी समिति के जमीन व मकान को समाज के लिए धर्मशाला बनानें के लिए प्रतिवेदन सौंपा गया जिस पर उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। कार्यक्रम में समाज के नन्दलाल,राकेश RTO,बाबी, धनेश्वर,गौकरन, अश्वनी,देव प्रसाद,याद राम, चन्द्र नाथ, नकुल गुरूजी, नन्दलाल सुरेश व
संगठन के सदस्य -देवेंद्र,राम संजीवन,राजेश, गोविंद,फणेंद्र, धनसाय, सतीश, लक्ष्मण लोकेन्द्र, नरेश केशव, उमेश, हेमंत, राकेश,तरुण व समाज के सभी सम्मानीय सदस्य शामिल रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button