छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

MBBS में चयन–राहोद के होनहार छात्र ऋत्विज कृष्ण अग्रवाल का हुआ एमबीबीएस में चयन,समाजसेवी श्रवण अग्रवाल के अनुज है ऋत्विज

<em>MBBS में चयन--राहोद के होनहार छात्र ऋत्विज कृष्ण अग्रवाल का हुआ एमबीबीएस में चयन,समाजसेवी श्रवण अग्रवाल के अनुज है ऋत्विज</em> kshititech
एमबीबीएस में चयन होने वाले होनहार छात्र

MBBS में चयन–राहोद के होनहार छात्र ऋत्विज कृष्ण अग्रवाल का हुआ एमबीबीएस में चयन,समाजसेवी श्रवण अग्रवाल के अनुज है ऋत्विज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जांजगीर चाम्पा जिले के राहोद नगर के अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित स्व.पवनकुमार अग्रवाल (रायगढिया) के छोटे सुपुत्र ऋत्विज कृष्ण अग्रवाल का चयन MBBS के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में हुआ है, ऋत्विज बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने अपनी 12 वीं तक की शिक्षा DAV स्कूल अकलतरा से प्राप्त की है, जिसमे 12 वीं में उन्होंने 93.6% अंक प्राप्त किये थे। ऋत्विज ने प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा में 580 अंक अर्जित कर नगर एवं समाज को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता से उनकी माता चंद्रकला अग्रवाल सहित समस्त नगर में हर्ष का माहौल है, इस सफलता पर राहोद शहर के समाजसेवी श्रवण अग्रवाल सहित समाज बंधुओ ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button