*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नगर निगम की जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल के मेधावी सुपुत्र ऋषभ अग्रवाल को मिली LLM की डिग्री, प्रतिष्ठित CA विकास अग्रवाल एवं प्रोफेसर डॉ नितेश अग्रवाल के भांजे हैं ऋषभ

नगर निगम की जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल के मेधावी सुपुत्र ऋषभ अग्रवाल को मिली LLM की डिग्री, प्रतिष्ठित CA विकास अग्रवाल एवं प्रोफेसर डॉ नितेश अग्रवाल के भांजे हैं ऋषभ kshititech
ऋषभ अग्रवाल बिलासपुर
नगर निगम की जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल के मेधावी सुपुत्र ऋषभ अग्रवाल को मिली LLM की डिग्री, प्रतिष्ठित CA विकास अग्रवाल एवं प्रोफेसर डॉ नितेश अग्रवाल के भांजे हैं ऋषभ kshititech
ऋषभ को मिली LLM की डिग्री

नगर निगम की जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल के मेधावी सुपुत्र ऋषभ अग्रवाल को मिली LLM की डिग्री

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग की ऊर्जावान अधिकारी एवं नगर निगम बिलासपुर की जोन कमिश्नर श्रीमती रंजना अग्रवाल के मेधावी सुपुत्र ऋषभ अग्रवाल को LLM की डिग्री प्राप्त हुई है, ऋषभ अग्रवाल को मिली इस सफलता से जहां पूरा परिवार उत्साहित है, तो वहीं उनकी इस सफलता पर अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, उल्लेखित हो की ऋषभ अग्रवाल जिला मुख्यालय जांजगीर नैला के प्रतिष्ठित CA युवा समाजसेवी विकास अग्रवाल एवं चाम्पा के प्रतिष्ठित संकल्प अकादमी के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ नितेश अग्रवाल के लाडले भांजे हैं,तथा वे निरंतर शिक्षा एवं पढ़ाई के क्षेत्र में अग्रणी होकर सफलता अर्चित करते आ रहे हैं

क्या होता है आईआईएम की डिग्री का महत्व&

LLM की डिग्री मास्टर ऑफ लॉ (Master of Laws) है, जो कानून में एक स्नातकोत्तर (postgraduate) डिग्री है। यह उन छात्रों के लिए है जिन्होंने पहले से ही कानून में स्नातक की डिग्री (जैसे एलएलबी या जेडी) पूरी कर ली है। एलएलएम छात्रों को कानून के किसी विशिष्ट क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है।

एलएलएम डिग्री की मुख्य विशेषताएं

स्नातकोत्तर डिग्री यह एक मास्टर स्तर का कार्यक्रम है, जो कानून की पहली डिग्री के बाद किया जाता है।

विशेषज्ञता एलएलएम छात्रों को कानून के एक विशिष्ट क्षेत्र में गहराई से अध्ययन करने की अनुमति देती है, जैसे कि कॉर्पोरेट कानून, पर्यावरण कानून, मानवाधिकार, या साइबर कानून।

पात्रता इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

अवधि कार्यक्रम की अवधि आमतौर पर एक से दो साल होती है।

लक्ष्य एलएलएम का उद्देश्य छात्रों के कानूनी कौशल को बढ़ाना, विशेषज्ञता हासिल करना और अंतर्राष्ट्रीय करियर के अवसरों को बढ़ाना है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button