रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियां,22 दिसंबर को आशीर्वाद भवन में जुटेंगे राज्यभर के विकलांग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत ,रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच ,कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त बैनर तले आयोजित किए जा रहे 15 वे राज्यस्तरीय निशुल्क विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन की आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में हुई बैठक में सेवा भावियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई यह परिचय सम्मेलन 22 दिसंबर को सुबह 09 बजे आशीर्वाद भवन बेरन बाजार में आयोजित है
*सामूहिक विवाह समारोह आयोजन समिति के प्रांत अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल प्रांतीय प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ,संयोजक वीरेंद्र पांडे राजेश अग्रवाल सहसंयोजक श्रीमती अनुराधा दुबे घनश्याम पोद्दार राघवेंद्र मिश्रा रामगोपाल सैनी ने बताया कि तैयारी बैठक में सेवा दानियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई * परिचय सम्मेलन के तैयारियां के सम्बंध में हुई बैठक में संस्था के मार्गदर्शक विरेंद्र पाण्डे ने बताया कि यदि विकलागों के लिए चारो प्रकार से कार्य करना होगा पहला हमारी संस्था दूसरा समाज तीसरा सरकार और चौथा कार्य विकलांग स्वयं तो ही विकलांगो में चेतना आएगी हमारी संस्था तो विगत 25 वर्षों से ये कार्य कर ही रही है बाकी को भी विकलांगो में चेतना लाने के लिए आगे आना होगा संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्य के लिए प्रचार प्रसार करना जरुरी है हमारी प्रचार प्रसार की जानकारी से ही हमारे विकलांग भाई बहन हमारे कार्यक्रम में पहुँच सकेंगे संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है ओर सभी प्रकार से प्रचार किया जाएगा हमारे सदस्य अपने अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम को प्रचारित करे परिचय सम्मेलन हेतु सभी कार्यों का विभाजन किया गया सदस्यों को परिचय सम्मेलन में एकजुट होकर कार्य करे बैठक में संस्था के महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा जोड़े तय करना है विगत समय मे जो 92 जोड़े का विवाह किया गया वह संख्या इस वर्ष उससे भी अधिक हो हमे ऐसा प्रयास करना चाहिए सोशल मीडिया के माध्यम से हमे सभी जगह इस कि जानकारी देना है संस्था के कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि हमे इस कार्य के लिए आर्थिक रूप से कही कोई दिक्कत नही है*
बैठक को बिलासपुर से राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल , मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, कन्या कुब्ज सभा शिक्षा मंडल के महामंत्री सुरेश मिश्रा उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये संस्था की वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा दुबे,श्रीमती निशा बिंदल ने कहा कि प्रचार को अपनी अपनी सोसायटी अपने अपने मोहल्ले से ही करे तो हमे एक बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है आज की बैठक में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि की शानदार उपस्थिति रही सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेयार हुए
17 नवम्बर की बैठक में बिलासपुर से नित्यानंद अग्रवाल , डी पी गुप्ता मायुम के नितेश अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, संतोष बजाज , कैलाश छपरिया , नवीन भूषणीय , पुष्प रंजन श्याम शर्मा , हेमन्त तिवारी विकास तिवारी , आशुतोष शर्मा , पवन सोनी अभिषेक अग्रवाल विप्र फाउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक शर्मा , गौड़ ब्राह्मण समाज से माखनलाल शर्मा रवि शर्मा कन्या कुब्ज ब्राह्मण समाज से हेमन्त तिवारी , योगेश शर्मा विजय शुक्ला मनोहर के अलावा बैठक को मार्गदर्शक घनश्याम पोद्दार , ,सरायपाली से शोकी लाल साहू मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल , सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष प्रकाश सुराधिनिवार एवं कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल के सचिव सुरेश मिश्रा उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र हेमंत तिवारी प्रशांत तिवारी राजेश त्रिवेदी शकुंतला तिवारी एवं पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया इस बैठक में संपूर्ण छत्तीसगढ़ की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमें विशेष रुप से सुभाष अग्रवाल अग्रवाल क्षितिज संतोष बजाज ,कैलाश चंद छपरिया खेमराज वैद्य , नवीन भूषानिय त्रिपत जैन गिरधर पांचाल माखन शर्मा सौरभ शुक्ला पारस सोनी दीपक अग्रवाल दीपक व्यास प्रीति अग्रवाल श्रीमती सुनयना शुक्ला अग्रवाल वंदना राजेश अग्रवाल,अजय यदु , पवन सोनी योगेश शर्मा अभिषेक अग्रवाल, डॉ अनीता अग्रवाल डी एस नीलम कुशवाहा आशा तिवारी सीमा शर्मा दिव्या अग्रवाल श्रीमती निशा अग्रवाल श्रीमती निशा छापरिया संगीता यदु शीतल भूषणिया हरिकिशन शर्मा विनोद सेन राजेश अग्रवाल राजू सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे परिचय सम्मेलन की समस्त व्यवस्थाएं पूर्णता निशुल्क रहेंगी,22 दिसंबर को परिचय सम्मेलन की समाप्ति के बाद 15 एवं 16 फरवरी को विकलांग युवक युवती सामूहिक विवाह का आयोजन भी इसी आशीर्वाद भवन में संपन्न कराया जावेगा