

स्व.श्रीमती उषा राठौर का 14 अगस्त को होगा दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम,सक्ति जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर की माता जी एवं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर की पूज्य सासू मां थी उषा राठौर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष,भाजपा नेता राजेश राठौर एवम आबकारी विभाग के अधिकारी डॉ राकेश राठौर की पूज्य माताजी श्रीमती उषा राठौर धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री कपिलनाथ राठौर नंदौर कला शक्ति का आकस्मिक निधन विगत दिनांक-05 अगस्त 2024 दिन- सोमवार को हो गया था, जिनका दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम आगामी दिनांक- 14 अगस्त 2024 दिन- बुधवार को निवास-नन्दौर कला (शक्ति) में होगा, स्वर्गीय श्रीमती उषा राठौर छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के ऊर्जावान अधिकारी दुर्ग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर की पूज्य सासू मां थी तथा श्रीमती उषा राठौर के निधन पर जहां शक्ति,जांजगीर-चाम्पा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है
तो वहीं स्वर्गीय श्रीमती उषा राठौर के निधन पर श्रद्धांजलि देने हेतु विभिन्न स्थानों से राजनैतिक दलों के बड़े नेता, जनप्रतिनिधि,पुलिस विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने भी पहुंचकर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की है,तथा स्वर्गीय श्रीमती उषा राठौर नंदौर कला शक्ति के सेवानिवृत वरिष्ठ प्राचार्य रूपनारायण राठौर की भाभी जी थी एवं नन्दौरकला के बड़े किसान परिवार के रूप में उस परिवार की वरिष्ठ महिला के रूप में उनकी पहचान थी