

21 जून को नगर पंचायत अड़भार में भी होगा योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने करी सभी जनप्रतिनिधियों,नागरिक बंधुओ से शामिल होने की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- कार्यालय कलेक्टर समाज कल्याण जिला- शक्ति के निर्देशानुसार नगर पंचायत अड़भार में भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह 7:00 से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को इस योग अभ्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, तथा इस अवसर पर योग के प्रशिक्षक योगाभ्यास करवाएंगे तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डालेंगे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी नागरिक बंधुओ को इस अवसर पर पहुंचने का आग्रह किया है, तथा नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है