छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अग्रणी महाविद्यालय में अग्रणी कार्यक्रम- रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल में पंजीयन जिला सक्ति के NSS डायरी एवं बैज वितरण कार्यक्रम सहित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ कुल उत्सव का आयोजन

अग्रणी महाविद्यालय में अग्रणी कार्यक्रम- रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल में पंजीयन जिला सक्ति के NSS डायरी एवं बैज वितरण कार्यक्रम सहित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ कुल उत्सव का आयोजन Console Corptech
शासकीय क्रांति कुमार भारतीय अग्रणी महाविद्यालय शक्ति में संपन्न कार्यक्रम
अग्रणी महाविद्यालय में अग्रणी कार्यक्रम- रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल में पंजीयन जिला सक्ति के NSS डायरी एवं बैज वितरण कार्यक्रम सहित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ कुल उत्सव का आयोजन Console Corptech
शासकीय क्रांति कुमार भारतीय अग्रणी महाविद्यालय शक्ति में संपन्न कार्यक्रम
अग्रणी महाविद्यालय में अग्रणी कार्यक्रम- रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल में पंजीयन जिला सक्ति के NSS डायरी एवं बैज वितरण कार्यक्रम सहित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ कुल उत्सव का आयोजन Console Corptech
शासकीय क्रांति कुमार भारतीय अग्रणी महाविद्यालय शक्ति में संपन्न कार्यक्रम

अग्रणी महाविद्यालय में अग्रणी कार्यक्रम- रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल में पंजीयन जिला सक्ति के NSS डायरी एवं बैज वितरण कार्यक्रम सहित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ कुल उत्सव का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारियों का “माय भारत पोर्टल ” में पंजीयन और एनएसएस डायरी और बैज का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ है,शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना संचालित समस्त महाविद्यालय और स्कूलों के कार्यक्रम अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले का स्वागत प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना) के द्वारा एनएसएस बैज लगाकर किया गया।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्राचार्य ने सभी को प्रशिक्षण और एनएसएस की गतिविधियों के बेहतर संचालन की शुभकामना दी।जिला संगठक प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा माय भारत पोर्टल में स्वयं सेवकों और कार्यक्रम अधिकारी के पंजीयन की प्रक्रिया को स्मार्ट बोर्ड में करके दिखाया गया ।उन्होंने विभिन्न कॉलेज से आए हुए कार्यक्रम अधिकारी को साथ साथ अपना पंजीयन करने की बात पर जोर दिया।इसके पश्चात पोर्टल में इवेंट कैसे क्रिएट करे और गैलरी में फोटो कैसे अपलोड करे इसको करके दिखाया ।जिला संगठक ने सभी से अपील की सभी छात्रों का पंजीयन पोर्टल में करना है और एक्सपर्ट स्वयं सेवकों की सहायता से सभी स्टूडेंट्स का पंजीयन में सहयोग लेने की बात की।शहीद नंद कुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ से प्राप्त एनएसएस डायरी और बैज सभी कार्यक्रम अधिकारी को वितरित किया गया ।कार्यक्रम में प्रो चरण दास बर्मन ( कार्यक्रम अधिकारी शासकीय नवीन महाविद्यालय चंद्रपुर) प्रो नारायण कुर्रे ( शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर) प्रो डॉ.कौशल्या मैत्री ( शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा ) प्रो मधु देवांगन ( शासकीय महाविद्यालय डभरा ) प्रो मुन्ना सिदार ( शासकीय महाविद्यालय नगरदा) प्रो डॉ.अजमत अली ( जेएलएन कॉलेज सक्ति) ,संतोष कुमार अनंत (कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली कला) छबि लाल राठौर ( कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरथा ) विजय कुमार यादव ( संस्कार स्कूल जैजैपुर) नागेश (हाई स्कूल सलनी) और स्वयं सेवकों में तरुण कुर्रे ,किशन राठौर,प्रीति पटेल, उपेंद्र,हीना आदि उपस्थित रहे

शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में महाविद्यालय स्तरीय कुल उत्सव का आयोजन

सकती-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में महाविद्यालय स्तर पर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के चतुर्थ कुल उत्सव के अंतर्गत विभिन्न बौद्धिक एवं साहित्यिकप्रतियोगिताओं( भाषण, निबंध, चित्रकला व लोकनृत्य)का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता जिसका थीम ” हमर छत्तीसगढ सुग्घर छत्तीसगढ़ से हुआ। तत्पश्चात निबंध(पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका) प्रतियोगिता, भाषण ( स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत ) प्रतियोगिता एवं लोकनृत्य (सुवा/ करमा/पंथी) प्रतियोगिताएं क्रमशः संपन्न हुआ । सभी प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय कुल उत्सव कार्यक्रम के लिए किया गया । प्रतियोगिताओं के अंत में कुल उत्सव कार्यक्रम की संयोजक प्रो. हेमपुष्पा चंद्रा के द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समस्त प्रभारी प्राध्यापक सदस्यों , समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं का आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रमों में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले, आई क्यू एस सी प्रभारी प्रो अजय देवांगन, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ . एस राज,प्रो शत्रुहन अनंत, प्रो ललित सिंह, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े, प्रो ऋतु पटेल,अतिथि व्याख्याता प्रो महेंद्र यादव, प्रो सीमा साहू, डॉ हरिशंकर रजक,प्रो यज्ञचरण राठिया, प्रो संतोष जांगड़े, डॉ टंडन, डॉ.श्रुति तिवारी, प्रो विद्या रायसागर, डॉ.अर्चना चंद्रा, प्रो जी एस मैत्री, डा. ज्योति कुशवाहा, प्रो अनिल खर्रा, प्रो जायसवाल, प्रो प्रधान एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अग्रणी महाविद्यालय में अग्रणी कार्यक्रम- रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल में पंजीयन जिला सक्ति के NSS डायरी एवं बैज वितरण कार्यक्रम सहित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ कुल उत्सव का आयोजन Console Corptech
शासकीय क्रांति कुमार भारतीय अग्रणी महाविद्यालय शक्ति में संपन्न कार्यक्रम
अग्रणी महाविद्यालय में अग्रणी कार्यक्रम- रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल में पंजीयन जिला सक्ति के NSS डायरी एवं बैज वितरण कार्यक्रम सहित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ कुल उत्सव का आयोजन Console Corptech
शासकीय क्रांति कुमार भारतीय अग्रणी महाविद्यालय शक्ति में संपन्न कार्यक्रम

Back to top button