रीना की सक्रियता- पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष,पार्षद रीना नरेश गेवाड़ीन पहुंची नगर पालिका, वार्ड वासियों के लिए मांगा पीएम आवास,पक्की सड़क,नालियों के लिए भी सीएमओ को सौपा ज्ञापन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयत की खबर
सकती- नगर पालिका परिषद शक्ति की पूर्व उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक- 17 की पार्षद तथा नगर पालिका की सभापति श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने 22 अक्टूबर को अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड वासियों के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर वहां मौजूद मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह को ज्ञापन सौपा,इस दौरान पार्षद श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने बताया कि उनके वार्ड में नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बहुत से परिवारों को नहीं मिल पाया है, तथा पीएम आवास योजना का लाभ उनके वार्ड के नागरिकों को तत्काल दिया जाए, साथ ही रीना ने वार्ड क्रमांक- 17 में आवश्यकता अनुसार सड़कों का निर्माण, नालियों का निर्माण एवं पेयजल की समस्या सहित विभिन्न समस्याओं से सीएमओ आपका ध्यान आकृष्ट करवाया जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने भी कहा कि उपरोक्त सभी मांगों पर नगर पालिका द्वारा उचित पहल की जाएगी तथा रीना गेवाडीन के साथ पहुंचे वार्ड वासियों ने भी कहा कि हमारे वार्ड में पार्षद जी निरंतर वार्ड की समस्यायो के लिए सक्रिय रहती है तथा हमें नगर पालिका आने की जरूरत नहीं पड़ती
ज्ञात हो की वार्ड क्रमांक- 17 की पार्षद रीना नरेश गेवाड़ीन द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान समय-समय पर शासन की योजनाओं के लिए वार्ड में ही शिविर लगाकर लोगों को वहीं इसका लाभ दिलाने प्रयास किया जाता है, तथा विगत महीनो जब छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना प्रारंभ हुई जब रीना ने अपने वार्ड में उपस्थित होकर प्रत्येक हितग्राहियों का फॉर्म भरवाया, जिसका लाभ आज हितग्राहियों को मिल रहा है, साथ ही रीना द्वारा वार्ड वासियों के सुख-दुख में निरंतर सहभागी होकर पुरी सक्रियता के साथ अपने पार्षद पद का निर्वहन किया जा रहा है,जिससे वार्ड वासियों में भी अपने पार्षद के प्रति काफी विश्वास की भावना देखी जाती है