राष्ट्रीय स्तर के पर्यावरण मित्र सम्मान 2023 से सम्मानित हुई शक्ति विकासखंड की नवाचारी शिक्षिका रजनी साहू, सर्वश्रेष्ठ सहभागिता एवं प्रथम स्थान से गौरवन्नित हुआ सक्ति
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जहां ऑनलाइन तथा ऑफलाइन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, तो वहीं इसी श्रृंखला में नवगठित शक्ति जिले के शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला असौंदा में पदस्थ नवाचारी शिक्षिका श्रीमती रजनी साहू को भी पर्यावरण मित्र सम्मान 2023 से नवाजा गया,अखिल भारतीय साहित्य शोध संस्थान दिल्ली छत्तीसगढ़ के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान” का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए चित्रकला, स्लोगन ,निबंध काव्य लेखन, शोध लेखन वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ के कई जिलों सहित अन्य राज्यों के भी 600 से अधिक शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया
इस कार्यक्रम में श्रीमती रजनी साहू सभी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर व अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त कर “अखिल भारतीय पर्यावरण मित्र सम्मान 2023 “से विभूषित हुई,जिसकी घोषणा अखिल भारतीय साहित्य शोध संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ज्योति कुशवाहा ने की,राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम के लिए चयन समिति का गठन किया गया था चयन समिति के निर्णय द्वारा रजनी साहू प्रथम स्थान पर रही,अखिल भारतीय साहित्य शोध संस्थान दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ज्योति कुशवाहा , राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार ‘शाफी’,प्रांतीयसचिव पुष्पेंद्र कश्यप तथा प्रांतीय अध्यक्ष देवेश कुमार भारती है जिनके कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही सराहनीय आयोजन किया गया