रायपुर में 27 एवं 28 सितंबर को होगी ऑल इंडिया लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन,मणिकर्णिका दीपावली एक्सपो 2025, स्टालों की बुकिंग अंतिम चरण में, पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग




रायपुर में 27 एवं 28 सितंबर को होगी ऑल इंडिया लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन,मणिकर्णिका दीपावली एक्सपो 2025,अग्रवाल सभा रायपुर के मार्गदर्शन में अग्रवाल महिला मंडल ने अग्रसेन धाम में किया है आयोजन, 10 सितंबर को ब्रोशर का हुआ विमोचन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- राजधानी रायपुर में अग्रवाल सभा के मार्गदर्शन में अग्रवाल महिला मंडल रायपुर द्वारा श्री अग्रसेन धाम छोकरा नाला रायपुर में आगामी 27 एवं 28 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक ऑल इंडिया लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन मणिकर्णिका दीपावली एक्सपो 2025 का का भव्य आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम को लेकर जहां आयोजक संस्था द्वारा वृहद रूप से तैयारी की जा रही है, तो वहीं अखिल भारतीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार कर देश के विभिन्न शहरों से एग्जीबिशन के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है, एवं इस एग्जीबिशन में जहां अलग-अलग नवीनतम प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे तो वहीं इस मणिकर्णिका का आयोजन को लेकर भारी उत्साह है
10 सितंबर को मणिकर्णिका के ब्रोशर का हुआ विमोचन
अग्रवाल महिला मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर 10 सितंबर को अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल सहित पदाधिकारियो की मौजूदगी मे ब्रोशर का विमोचन किया गया, इस अवसर पर जहां इस कार्यक्रम से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी को लेकर ब्रोशर बनाया गया है, तो वहीं अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने भी कहा है कि यह पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है
अग्रवाल महिला मंडल ने भी करी कार्यक्रम को लेकर अपील
अग्रवाल महिला मंडल रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती ममता सुभाष अग्रवाल ने भी इस आयोजन को लेकर कहा है कि राजधानी रायपुर में अग्रवाल सभा के मार्गदर्शन में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा इतने भव्य रूप से इस कार्यक्रम को किया जा रहा है, जिसमें अग्रवाल महिला मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जुटे हुए हैं, तो वही अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारियो का भी मार्गदर्शन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिल रहा है
स्टालों की बुकिंग अंतिम चरण पर, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग
27 एवं 28 सितंबर को अग्रसेन धाम रायपुर में आयोजित अग्रवाल महिला मंडल के मणिकर्णीका एक्सपो में अब स्टॉल लिमिटेड ही बचे है,पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टॉल दिया जा रहा है जल्द से जल्द अपना स्टॉल बुकिंग कराये.मणिकर्णिका एक्सपो के दोनों दिन ही हर एक घंटे की खरीदी के बाद अग्रसेन जी का खजाना से लक्की कूपन निकाला जायेगा,सोने चांदी के सिक्के और गिफ्ट, बम्पर उपहारो की बौछार होंगी, इस मणिकर्णिका एक्सपो में देश के विभिन्न प्रांतो से नए-नए स्टॉल एक ही छत के नीचे लगाए जाएंगे, जिसमें मुंबई की प्रसिद्ध ज्वैलरी, कोलकाता की स्टाइलिश ड्रेस, जयपुर की लहरिया साड़ी, दिल्ली के फुटवियर,अहमदाबाद- इंदौर- लखनऊ चिकन वर्क, सूरत की साड़ियां,साथ ही चटपटे लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी आने वाले लोगों को मिलेगा, स्टॉल बुकिंग के लिए एवं किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए संपर्क-94242000147,9425285977,9827242084 से प्राप्त की जा सकती है






