*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

राहुल ने जूते पहनकर दादी इंदिरा को दी पुष्पांजलि, बीजेपी बोली- यह इटली की संस्कृति, भारत के संस्कार तक नहीं सीख पाए राहुल

राहुल ने जूते पहनकर दादी इंदिरा को दी पुष्पांजलि, बीजेपी बोली- यह इटली की संस्कृति, भारत के संस्कार तक नहीं सीख पाए राहुल kshititech
3 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी इंदिरा जी की प्रतिमा पर जूते पहन कर पुष्पांजलि देने जाते हुए

राहुल ने जूते पहनकर दादी इंदिरा को दी पुष्पांजलि, बीजेपी बोली- यह इटली की संस्कृति

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल दौरे पर थे. उनके दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी पीसीसी मुख्यालय में जूते पहनकर दादी इंदिरा की प्रतिमा में पुष्पांजलि की है,इसको लेकर बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगातार हमलावर है.मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी दादी का अपमान किया. भारतीय परंपरा है कि किसी महापुरुष या दिवंगत पर पुष्पांजलि देते हैं,तो जूते उतारते हैं. राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित नहीं किए, बल्कि फेंके. यह इटली की संस्कृति है,भाजपा नेता कैलाश सारंग ने कहा कि राहुल गांधी अभी तक भारत के संस्कार नहीं सीख पाए. उन्होंने अपनी दादी का ही अपमान कर दिया. सृजन की बात करने वाले राहुल गांधी क्या पोलिटिकल टूरिज्म पर भोपाल आए हैं? राहुल गांधी भोपाल छोड़ने से पहले इस मामले में माफी जरूर मांगें

राहुल गांधी ने 03 जून मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ का शुभारंभ किया था,इस अभियान’ के तहत राहुल गांधी ने भोपाल के ‘इंदिरा भवन’ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों एवं AICC सदस्यों को संबोधित किया और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. इस अभियान का उद्देश्य, कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं, उन्हें और सशक्त बना कर संगठन को मजबूत बनाना है

Back to top button