*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

खाटू मंदिर में गूंजेंगी राधे-राधे की गूंज- रायपुर के श्री खाटू श्याम मंदिर में 28 मई से 3 जून तक होगा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच एवं महिला इकाई ने किया है आयोजन, डॉ संजय कृष्ण सलिल जी करायगे कथा का रसपान,  आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने हुआ समिति का गठन

खाटू मंदिर में गूंजेंगी राधे-राधे की गूंज- रायपुर के श्री खाटू श्याम मंदिर में 28 मई से 3 जून तक होगा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच एवं महिला इकाई ने किया है आयोजन, डॉ संजय कृष्ण सलिल जी करायगे कथा का रसपान,  आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने हुआ समिति का गठन kshititech
कथावाचक डॉक्टर संजय कृष्ण सलिल जी महाराज
खाटू मंदिर में गूंजेंगी राधे-राधे की गूंज- रायपुर के श्री खाटू श्याम मंदिर में 28 मई से 3 जून तक होगा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच एवं महिला इकाई ने किया है आयोजन, डॉ संजय कृष्ण सलिल जी करायगे कथा का रसपान,  आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने हुआ समिति का गठन kshititech
रायपुर में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण आप सभी धर्म प्रेमियों के लिए

रायपुर के श्री खाटू श्याम मंदिर में 28 मई से 3 जून तक होगा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच एवं महिला इकाई ने किया है आयोजन, डॉ संजय कृष्ण सलिल जी करायगे कथा का रसपान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में आगामी 28 मई से 3 जून तक श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, यह आयोजन रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच,छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच एवं मंच की महिला प्रदेश इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक 28 मई से 3 जून 2025 तक होंगी,एवम कथा स्थल :श्री खाटू श्याम मंदिर है, श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में व्यास पीठ पर देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक डॉ. संजयकृष्ण सलिल जी समता कालोनी, रायपुर (छ.ग.) अपनी अमृतमय वाणी से कथा वाचन करेंगे, उपरोक्त श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक विष्णु गोयल-98264 26877,कन्हैया अग्रवाल-9301925000,सह संयोजक-कमल गुप्ता 93405 53471,कैलाश छापड़िया 9329410888,विकास संतोष तिवारी 9926303333,विशाल अग्रवाल 9826907500 से संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेन्ट्रल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल मंच द्वारा किया गया है, श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियो में संस्थाओं के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें व्यवस्थाओ में किराया भंडार प्रभारी-कमल गुप्ता, आशीष गर्ग ,भोजन व्यवस्था प्रभारी-
विशाल अग्रवाल, पुष्परंजन जैन ,शोभा यात्रा प्रभारी-कैलाश छापड़िया , आनंद अग्रवाल, संध्या अग्रवाल एंड टीम,प्रसाद बांटना व्यवस्था-सुरेश अग्रवाल
दीपक अग्रवाल,मंच व्यवस्था प्रभारी-संतोष बजाज , राजेश केडिया,पूजन सामग्री , फूल , आरती-महिला टीम,वित्त व्यवस्था प्रभारी-विष्णु गोयल
हरिवल्लभ अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल राधेश्याम अग्रवाल
नारायण अग्रवाल,क्षितिज अग्रवाल,प्रचार प्रसार व्यवस्था-
पंकज अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,
उत्सव समिति-नारायण अग्रवाल
पंकज अग्रवाल एवममहिला इकाई के सभी सदस्य शामिल है, आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों एवं शहर वासियों को इस श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में सह परिवार समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने तथा तथा श्रवण करने का आग्रह किया है

Back to top button