छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

राधे- राधे बोलो, चले आएंगे बिहारी— 3 सितंबर से बाराद्वार में होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य आशुतोष शर्मा (भोला जी महाराज कराएंगे कथा का रसपान), धर्म प्रेमी सुनील जिंदल ने दी जानकारी– कहां पूरे बाराद्वार शहरवासी जुटे हैं कथा के आयोजन में

राधे- राधे बोलो, चले आएंगे बिहारी--- <em>3 सितंबर से बाराद्वार में होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य आशुतोष शर्मा (भोला जी महाराज कराएंगे कथा का रसपान)</em>, धर्म प्रेमी सुनील जिंदल ने दी जानकारी-- कहां पूरे बाराद्वार शहरवासी जुटे हैं कथा के आयोजन में kshititech
बाराद्वार में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण आप सभी धर्म प्रेमियों के लिए
राधे- राधे बोलो, चले आएंगे बिहारी--- <em>3 सितंबर से बाराद्वार में होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य आशुतोष शर्मा (भोला जी महाराज कराएंगे कथा का रसपान)</em>, धर्म प्रेमी सुनील जिंदल ने दी जानकारी-- कहां पूरे बाराद्वार शहरवासी जुटे हैं कथा के आयोजन में kshititech
3 सितंबर से बाराद्वार शहर में होगी राधे-राधे की गूंज

3 सितंबर से बाराद्वार में होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य आशुतोष शर्मा (भोला जी महाराज कराएंगे कथा का रसपान)

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- बाराद्वार शहर की श्री राम जानकी मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला में आगामी 3 सितंबर से 9 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त कार्यक्रम में व्यासपीठ पर सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य पंडित आशुतोष शर्मा भोला जी महाराज अपनी सुमधुर वाणी से कथा का स्थान कराएंगे

उपरोक्त जानकारी देते हुए धर्म प्रेमी सुनील जिंदल बाराद्वार ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 10:00 बजे भव्य कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बाराद्वार शहर भ्रमण करते हुए श्री राम जानकी मंदिर पहुंचेगी तथा श्रीमद् भागवत कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से कथा का वर्णन एवं ठाकुर जी की लीलाओं की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी तथा 3 सितंबर से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बृहद रूप से इसकी तैयारी चल रही है, एवं बाराद्वार शहर के समस्त नागरिक बंधुओ ने इस धार्मिक आयोजन में सभी धर्म प्रेमियों को सह परिवार पहुंचकर कथा श्रवण करने एवं पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button