जन सेवक अमर सुल्तानिया शामिल हुए बसंतपुर के श्री रामचरितमानस मानस गायन कार्यक्रम एवं खोकसा के भोजली विसर्जन में, अमर ने कहा–भगवान श्री रामचंद्र जी हमारे आदर्श है, उनके आदर्शो का हमें करना चाहिये अनुसरण, बसंतपुर में श्रावणी मास पर दो माह से निरंतर हो रहा था श्री रामचरितमानस गायन कार्यक्रम, अमर ने कहा– अयोध्या में बन रहा भगवान श्री रामचंद्र जी का भव्य मंदिर
जन सेवक अमर सुल्तानिया शामिल हुए बसंतपुर के श्री रामचरितमानस मानस गायन कार्यक्रम एवं खोकसा के भोजली विसर्जन में, अमर ने कहा–भगवान श्री रामचंद्र जी हमारे आदर्श है, उनके आदर्शो का हमें करना चाहिये अनुसरण, बसंतपुर में श्रावणी मास पर दो माह से निरंतर हो रहा था श्री रामचरितमानस गायन कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के जन सेवक एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जहां गांवो में वरिष्ठ जनों के सम्मान समारोह में शामिल हो रहे हैं, तो वहीं अमर ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं, उनकी मर्यादाओं का एवं उनके आदर्शों का हमें अनुसरण करना चाहिए। राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं। कोई काम करना हो, तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं। आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए। इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं
अमर सुल्तानिया ने कहा कि श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। उक्त बातें जांजगीर- चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर (चांपा) जिला- जांजगीर चांपा में पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर निरंतर दो माह तक चल रहे श्री रामचरित मानस गायन समारोह समापन के मुख्य अतिथि जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने भारी संख्या में उपस्थित श्रोता समाज को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में आगे कहा कि भगवान श्री राम हमारे रग- रग, कण- कण में बसे हुए हैं, भगवान श्री रामचंद्र जी के सिर्फ राम नाम लेने मात्र से ही सारे संकटों का निवारण होता है। ग्राम बसंतपुर भाटापारा रामायण स्थल पहुंचने पर युवा भाजपा नेता अमर सुल्तानिया का रामायण समिति के पदाधिकारी ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री सुल्तानिया ने रामायण समिति के सभी पदाधिकारियों बुजुर्गों का शाल श्रीफल देकर सम्मानित किए। वे श्री रामायण जी की आरती में भी शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन द्वारिका प्रसाद यादव ने किया। आज के इस शुभ अवसर पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अमर सुल्तानिया जी, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश भोपालपुरिया,रामलल्ला सिंह, भूपेन्द्र साहू, गोलू केंवट, ग्राम पंचायत के सरपंच यशवंत पटेल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व्यास नारायण कश्यप, साधुराम साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, द्वारिका प्रसाद यादव, शंकरलाल साहू, श्री उमाशंकर पटेल, कुश दास वैष्णव, रामखेलावन यादव, रामनारायण यादव, हीरालाल पटेल, रमाशंकर साहू, रामानुज साहू, कुशल प्रसाद यादव, सत्यनारायण पटेल, रामनाथ यादव, सहदेव यादव, टेकराम कश्यप, बुधराम पटेल, सहित भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे
मित्रता का प्रतिक है भोजली पर्व – भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया
सक्ति- जांजगीर विधानसभा के ग्राम खोखसा में पारम्परिक रूप से भोजली उत्सव मनाया गया जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया भी शामिल हुए।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि भोजली पर्व मित्रता का प्रतिक है, गांवों में पारम्परिक रूप से एक दुसरे के कानों में भोजली डालकर मित्रता निभाने के लिए कसमें खाई जाती है भोजली पर्व हमें भाईचारा, मित्रता के बंधन में बांध कर रखती है, भोजली पर्व सभी वर्ग के लोगो में एकता की भावना जागृत करती है, सभी वर्ग एकजूट होकर हर्षोल्लास के साथ भोजली पर्व मनाते हैं, एक दुसरे के घर जाकर भोजली देते है एवं प्रसाद बांटते हैं। ग्राम खोखसा के भोजली उत्सव कार्यक्रम में गांव के महिलाओं द्वारा पारम्परिक वेषभूषा में छत्तीसगढ़ी पारम्परिक लोक गीत देवी गंगा देवी गंगा, लहर तुरंगा गीत गाया गया एवं भोजली थाल को आकर्षक ढ़ग से फूलो से सजाकर बड़े धुमधाम से बाजे गाजे के साथ गांव के तालाब में भोजली का विसर्जन किया गया जिसमें गांव के महिलाएं, पुरूष, बच्चे, बुढ़े सभी भोजली उत्सव में शामिल हुए। साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने गांव के लोगो को भोजली पर्व की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, मुकेश भोपालपुरिया, भुपेन्द्र साहू, रामलल्ला सिंह, सरपंच विनोद राज, गोलू केंवट, विक्की सिंह, विशाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, सरोज यादव, तारा ंिसंह चौहान, रामाधार केंवट, राधे सिंह, संतोष, अखिलेश यादव, अजय सिंह, हरिशंकर यादव, छतराम साहू, राजेन्द्र दुबे, राजकुमार दुबे, आकाश सिंह, नरेश यादव, प्रवीण यादव, विकास यादव, मनीष साहू, विजेता सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।