PROUD OF DIVYANSHA-बिलासपुर की दिव्यांशा ने नीदरलैंड में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से करी मुलाकात, छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी स्टूडेंट को ICJ से मिलने का मिला मौका,बिलासपुर- शक्ति के प्रतिष्ठित CA दिनेश अग्रवाल एवं समाज सेविका अरुणा अग्रवाल की बिटिया है दिव्यांशा


बिलासपुर की दिव्यांशा ने नीदरलैंड में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से करी मुलाकात, छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी स्टूडेंट को ICJ से मिलने का मिला मौका,बिलासपुर- शक्ति के प्रतिष्ठित CA दिनेश अग्रवाल एवं समाज सेविका अरुणा अग्रवाल की बिटिया है दिव्यांशा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- बिलासपुर एवं शक्ति शहर के प्रतिष्ठित सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट दिनेश अग्रवाल ने जहां विगत वर्ष पूरे देश भर में होने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट के नेशनल लेवल के महत्वपूर्ण चुनाव में जीत दर्ज कर एक इतिहास रचा, तो वही उनकी मेधावी बिटिया एवं एडवोकेट दिव्यांशा अग्रवाल ने भी शक्ति- बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम गौरवांनित किया है, दिव्यांशा अग्रवाल को जहां विगत वर्ष कोलकाता में संपन्न अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए नवाजा गया तो वहीं दिव्यांशा ने नीदरलैंड में इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस से मुलाकात की है, तथा यह छत्तीसगढ़ एवं भारत देश से देखा जाए तो पहली बार किसी स्टूडेंट ने ICJ से मिलने का गौरव हासिल किया है
तो वहीं शक्ति शहर के प्रतिष्ठित निगानिया परिवार की यह बिटिया भी इस गौरवशाली मुलाकात से बेहद प्रफुल्लित है, एवं उनका कहना है कि यह गौरवशाली क्षण मैं जीवन में कभी नहीं भूला सकती एवं उन्हें इस मुलाकात से जहां बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला तो वहीं उन्हें प्रेरणा भी मिली है, वहीं दिव्यांशा के पिता CA दिनेश अग्रवाल एवं उनकी माता जी तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन बाल विकास की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अरुणा अग्रवाल भी अपने बच्चों के द्वारा हासिल की जा रही इस उपलब्धि पर कहते है कि उनके द्वारा सदैव अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर जीवन में आगे बढ़ने की ओर प्रेरित किया गया तथा उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि आज उनके बच्चों ने देश नहीं अपितु दुनिया में भी शक्ति का नाम रोशन किया है,दिव्यांशा की इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है