छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पुलिस का जनता से सीधा संवाद- साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकिता की पहल- शक्ति थाना अंतर्गत जुड़गा में रात्रि समय पुलिस ने लगाई जन चौपाल, IPS अंकिता ने कहा है- साइबर अपराधों से रहे सावधान,गांव- गांव में पहुंचेगी पुलिस, जनता को किया जाएगा अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जागरूक

पुलिस का जनता से सीधा संवाद- साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकिता की पहल- शक्ति थाना अंतर्गत जुड़गा में रात्रि समय पुलिस ने लगाई जन चौपाल, IPS अंकिता ने कहा है- साइबर अपराधों से रहे सावधान,गांव- गांव में पहुंचेगी पुलिस, जनता को किया जाएगा अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जागरूक Console Corptech
शक्ति पुलिस द्वारा 13 फरवरी को ग्राम जुड़गा में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम
पुलिस का जनता से सीधा संवाद- साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकिता की पहल- शक्ति थाना अंतर्गत जुड़गा में रात्रि समय पुलिस ने लगाई जन चौपाल, IPS अंकिता ने कहा है- साइबर अपराधों से रहे सावधान,गांव- गांव में पहुंचेगी पुलिस, जनता को किया जाएगा अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जागरूक Console Corptech
शक्ति पुलिस द्वारा 13 फरवरी को ग्राम जुड़गा में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम

पुलिस का जनता से सीधा संवाद- साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकिता की पहल- शक्ति थाना अंतर्गत जुड़गा में रात्रि समय लगाई जन चौपाल, IPS अंकिता ने कहा- साइबर अपराधों से रहे सावधान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-पुलिस अधीक्षिका सक्ति श्रीमती अंकिता शर्मा ने जिले में पदस्थापना के बाद आमजनों से सीधे संवाद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश जिले भर के थानों को दिए हैं,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका श्रीमती गायत्री सिंह के द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षिका सक्ति श्रीमती अंकिता शर्मा ने गांव में पुलिस को गांव में ही जाकर संवाद करने को भी कहा है।इस क्रम में आज सक्ति पुलिस ग्राम जुड़गा पहुंची।जहां गांव में ही चौपाल लगाकर गांव वालो को साइबर फ्रॉड के लिए जागरूक किया गया, नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर गांव को नशा मुक्त बनाए जाने का संकल्प लेने प्रेरित किया।गांव के साधारण लड़ाई झगड़ो विवादों को गांव में बैठक के माध्यम से ही हल करने समझाइश दी गई।गांव वालो ने पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा की इस सार्थक पहल की काफी सराहना की, और गांव में गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत बताई, जिसको करने पुलिस अधीक्षिका सुश्री अंकिता शर्मा ने थाना प्रभारी सक्ति विवेक शर्मा को निर्देशित किया है,ये कार्यक्रम संवाद जिले भर के सभी गांव मोहल्लों में सतत जारी रहेगा ऐसा पुलिस अधीक्षिका सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा ने बताया है।आज सक्ति पुलिस की ओर से एएसआई संजय शर्मा, आरक्षक भगत, टंडन, विजय,रेखा ने गांव जुड़गा में इस संवाद में भाग लिया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button