छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग

पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
एसपी अंकिता की पहल पर शक्ति जिले के थाना क्षेत्र में चल रहा पुलिस जनता संवाद अभियान
पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
एसपी अंकिता की पहल पर शक्ति जिले के थाना क्षेत्र में चल रहा पुलिस जनता संवाद अभियान
पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
एसपी अंकिता की पहल पर शक्ति जिले के थाना क्षेत्र में चल रहा पुलिस जनता संवाद अभियान

एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ति जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के आदेशानुसार एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डभरा के निर्देशन में थाना चंद्रपुर के ग्राम हरदी एवम हीरापुर में चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक महिला/ पुरुष एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित हुए जिन्हें आम जनता एवं पुलिस के मध्य सामंजस्य स्थापित कर सामाजिक बुराइयों जैसे शराब खोरी ,जुआ ,सट्टा टोनही पड़तड़ना,महिलाओं से संबंधित अपराध ,मानव तस्करी साइबर क्राइम , एटीएम फ्रॉड एवं यातायात के नियमों के संबंध में जागरूकता लाने हेतु ग्रामीणों को समझाइस दिया गया l एवं चरित्र सत्यापन ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समझाइस दी गई

*पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा की अभिनव पहल,सक्ति पुलिस द्वारा पूरे जिले में चलाया रहा यह अभियान

सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा ने जिले में पदस्थापना के बाद आमजनों से सीधे संवाद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश जिले भर के थानों को दिए हैं। इस तारतम्य में लोगों की पहुंच पुलिस तक आसान बनाने और उनकी समस्यायों को उनके पास पहुंचकर दूर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा ने सक्ति जिले में पुलिसिंग की एक अभिनव पहल की शुरुआत की है,जिसमे थानों की पुलिस और अधिकारीगण आम जनों के पास जाकर वहां उनकी समस्याओं से रूबरू होकर ,मौके पर ही उनका निराकरण किया जा रहा है।। इस पहल को संवाद नाम से जिले भर के थानों में संचालित किया जा रहा है।इस दौरान आम जनों को साइबर क्राइम, मोबाइल से होने वाली ठगी के संबंध में जागरूक किया जा रहा है, और नशे के विरुद्ध गांव मोहल्लों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा जुआ सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी गांव में अलख जगाई जा रही है, और ऐसे असामाजिक तत्व जो इन अवेध कृत्यों में सलिंप्त हैं, उनकी जानकारी लेकर कानूनी कारवाई भी की जा रही है,इसी तारतम्य आज दिनांक 18.2.24 शक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगड़ा नगरदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौरा बरपाली तथा जय जयपुर के आम पाली में चली थाना संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया,ये कार्यक्रम संवाद जिले भर के सभी गांव मोहल्लों में सतत जारी रहेगा, और इससे आम जनता और पुलिस के मध्य बेहतर संबंध बनें,तथा आम जनता खुलकर अपनी बात पुलिस अधिकारियों के बता सके,यही इसका उद्देश्य है। ऐसा पुलिस अधीक्षक सक्ति द्वारा बताया गया,इसके लिए एक सूत्र वाक्य भी तैयार किया गया है, जो समर्पण सेवा सुरक्षा के तीन उद्देश्यों को समाहित किए हुए है, पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा आम जनता से अपील किया गया है कि आपके गांव में चली थाना संवाद में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें तथा पुलिस के साथ मिलकर एक सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण एवं अपराध रहित समाज के निर्माण में महती योगदान देवें

एसपी के निर्देश पर शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई

सक्ति- पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है,एक और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई,नाम आरोपी:- नेतराम पटेल पिता स्वर्गीय मोहर साय,55 वर्ष, सकिन बरगड थाना खरसिया जिला रायगढ़ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका श्रीमति अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है।आज दिनांक 18/2/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति पुलिस ने डीएवी स्कूल गली के पास कसेरपारा में एक व्यक्ति नेतराम पटेल को अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाते पाए जाने की सूचना पर उस व्यक्ति को चेक करने पर उसके पास से 5 नग एसी नीट व्हिस्की बोतल, 10 नग आइकन व्हिस्की, 15 नग देशी शराब के पाव मिले,जिन्हे वह बरगड में अपने ढाबा में बिक्री करने ले जा रहा था। आरोपी नेतराम के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद शराब को जप्त करके आरोपी नेतराम पटेल पिता स्वर्गीय मोहर साय,55 वर्ष, सकिन बरगड थाना खरसिया जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर, जेल दाखिल किया गया है,उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मनोज जाना आरक्षक ,दीपक साहू,राघवेंद्र,पुष्पनाथ भगत, आरक्षक श्याम गाबेल, सेतराम डोरीलाल कटकवार,पवन संडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षिका सक्ती श्रीमती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सेखेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी

पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
एसपी अंकिता की पहल पर शक्ति जिले के थाना क्षेत्र में चल रहा पुलिस जनता संवाद अभियानI
पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
एसपी अंकिता की पहल पर शक्ति जिले के थाना क्षेत्र में चल रहा पुलिस जनता संवाद अभियान
पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
एसपी अंकिता की पहल पर शक्ति जिले के थाना क्षेत्र में चल रहा पुलिस जनता संवाद अभियान
पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
एसपी अंकिता की पहल पर शक्ति जिले के थाना क्षेत्र में चल रहा पुलिस जनता संवाद अभियान
पुलिस चली जनता के द्वार- एसपी के निर्देश पर शक्ति जिले में पुलिस जनता के बीच सामंजस्य बनाने चलित थाना पकड़ रहा गति, शक्ति पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर बतोड़ करवाई, खाकी वर्दी का डर आम जनता के मन से दूर कर पुलिस के प्रति सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना जागृत करने SP अंकिता की पहल ला रही रंग Console Corptech
एसपी अंकिता की पहल पर शक्ति जिले के थाना क्षेत्र में चल रहा पुलिस जनता संवाद अभियान

प्रातिक्रिया दे

Back to top button