छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

ACTION में पुलिस-शक्ति पुलिस अनुविभाग में अवैध महुआ शराब के प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई को लेकर सक्रिय- SP अंकिता के निर्देशन में शक्ति एसडीओ पुलिस मनीष कुंवर ने करी कारवाई, हत्या की नीयत से हमला करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराधों पर अंकुश लगाने शक्ति जिला पुलिस सजग

ACTION में पुलिस-शक्ति पुलिस अनुविभाग में अवैध महुआ शराब के प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई को लेकर सक्रिय- SP अंकिता के निर्देशन में शक्ति एसडीओ पुलिस मनीष कुंवर ने करी कारवाई, हत्या की नीयत से हमला करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराधों पर अंकुश लगाने शक्ति जिला पुलिस सजग kshititech
पुलिस थाना बाराद्वार ने किया अवैध महुआ शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार
ACTION में पुलिस-शक्ति पुलिस अनुविभाग में अवैध महुआ शराब के प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई को लेकर सक्रिय- SP अंकिता के निर्देशन में शक्ति एसडीओ पुलिस मनीष कुंवर ने करी कारवाई, हत्या की नीयत से हमला करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराधों पर अंकुश लगाने शक्ति जिला पुलिस सजग kshititech
हत्या की नीयत से हमला करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
ACTION में पुलिस-शक्ति पुलिस अनुविभाग में अवैध महुआ शराब के प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई को लेकर सक्रिय- SP अंकिता के निर्देशन में शक्ति एसडीओ पुलिस मनीष कुंवर ने करी कारवाई, हत्या की नीयत से हमला करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराधों पर अंकुश लगाने शक्ति जिला पुलिस सजग kshititech
अवैध महुआ शराब बनाने हेतु रखा गया लहान तालाब से हुआ  बरामद

शक्ति पुलिस अनुविभाग में अवैध महुआ शराब के प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई को लेकर सक्रिय- SP अंकिता के निर्देशन में शक्ति एसडीओ पुलिस ने करी कारवाई, हत्या की नीयत से हमला करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराधों पर अंकुश लगाने शक्ति जिला पुलिस सजग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-एसडीओपी शक्ति मनीष कुंवर के द्वारा पुलिस टीम सहित ग्राम चारपारा, थाना मालखरौदा में अवैध महुआ शराब की सूचना पर दिया गया दबिश,तालाब में महुआ शराब बनाने हेतु डुबाए गए भारी मात्रा में महुआ पाश (लहान) को किया गया नष्ट किया गया,थाना मालखरौदा अंतर्गत स्थित ग्राम चारपारा में अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना पुलिस अधीक्षक सक्ती को लगातार मिल रही थी, पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही उपरांत भी अवैध शराबियों के द्वारा शराब बनाना एवं बेचना बंद नहीं किया गया है, चोरी छुपे अवैध रूप से शराब बना एवं बेच रहे है,उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शक्ति अंकिता शर्मा के द्वारा एसडीओपी सक्ती मनीष कुंवर को ग्राम चारपारा, पुलिस टीम लेकर अवैध रूप से शराब बनाने एवम बिक्री वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में दिनांक 28.05.24 को एसडीओपी सक्ती मनीष कुंवर के द्वारा थाना प्रभारी डभरा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चंद्रहास सिन्हा, चौकी प्रभारी अड़भार कमल मेरिशा तथा थाना मालखरौदा के पुलिस टीम तैयार कर ग्राम चारपारा में रेड की कार्यवाही किया गया, हालांकि इस दौरान संदिग्धों के घर में शराब तो नहीं मिला लेकिन महुआ शराब बनाने के लिए गांव के तालाब में डुबाए गए महुआ (लहान) भारी मात्रा में करीब चार क्विंटल, तालाब से निकाल कर नष्ट किया गया । इस दौरान आरक्षक सहदेव यादव और नन्ही यादव के द्वारा तालाब के पानी में उतरकर तालाब के अंदर से महुआ पाश (लहान) को निकाला गया तथा पुलिस टीम के द्वारा उसे नष्ट किया गया । उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राधे श्याम राठौर, प्रधान आरक्षक दामोदर जायसवाल,अयूब खान,पुष्पेंद्र कंवर, आरक्षक सहदेव यादव, नन्ही यादव, शरद सिदार,अजय खैरवार, पवन शुक्ला , सूरज सिदार, धनेश्वर दिवाकर महिला आरक्षक दुलेश्वरी कंवर, सरिता भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा

हत्या की नीयत से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार एवं अवैध महुआ शराब रखने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ति-हत्या करने की नियत से सिर पर डंडा से वार करने वाले एक आरोपी एवं अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को 25 लीटर कच्ची महुआ के साथ थाना बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,नाम पता आरोपी – 1- हेतराम पिता घुरवा यादव उर्फ भुरवा उम्र 45 साल निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) धारा 294,506,323,307 भादवि.नाम आरोपी -राजकमार दिवाकर पिता बहरता दिवाकर उम्र 25 वर्ष सा. डुमरपारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) धारा 34(2) आब. एक्ट,बाराद्वार 1- प्रार्थी जनुलाल साहू पिता स्व विशेषर साहू साकिन सरहर द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.05.24 के रात्रि 08:30 बजे उसके पुत्र वरूण साहू ग्राम अरूण साहू के दुकान के पास खड़ा था उसी समय हेत राम यादव अरूण साहू के दुकान में आकर वरूण साहू एवं अरूण साहू, सुरेश साहू को गादर चोद लोग दुकान खोलकर मटरगस्ती करते हो कहकर मां बहन की गंदीगंदी गाली दिये तब मना कर हेत राम यादव को घर जाने को बोले उसके बाद हेत राम अपने डंडा लेकर आये और वरूण साहू के सिर को मारे जिससे वरूण साहू जमीन पर गिर गया उसके बाद सुरेश के सिर को मारे लेकिन जबडा को पड़ा उसके बाद हेत राम वहां से भाग गया जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय मनीष कंवर के मार्गदशन पर फरार आरोपी की पतासाजी मे लिया गया प्रकरण के आरोपी घटना कारित कर फरार थे जिसकी पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी के दौरान आरोपी अपने घर में आये थे सूचना मिलने पर आरोपी हेत राम यादव पिता पुरवा यादव उर्फ भुरवा उम्र 45 साल निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला-सक्ती (छग) को गिरफतार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया है,दिनांक 29-05-24 को थाने मे मुखबीर से सूचना मिला कि ,ग्राम डुमरपारा खदान मोहल्ला गली निवासी राजकमार दिवाकर पिता बहरता दिवाकर उम्र 25 वर्ष भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है, मूखबीर सूचना पर प्रआर. देवनारायण चंद्रा ,पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर चैतराम डहरिया से 05 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की 05 प्लास्टिक जरिकेन में 5-5 लीटर हांथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब कुल 25 लीटर किमती 2500/- रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किए,आरोपी के खिलाफ थाना बाराद्वार में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया है

ACTION में पुलिस-शक्ति पुलिस अनुविभाग में अवैध महुआ शराब के प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई को लेकर सक्रिय- SP अंकिता के निर्देशन में शक्ति एसडीओ पुलिस मनीष कुंवर ने करी कारवाई, हत्या की नीयत से हमला करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराधों पर अंकुश लगाने शक्ति जिला पुलिस सजग kshititech
अवैध महुआ शराब बनाने हेतु रखा गया लहान तालाब से हुआ बरामद

प्रातिक्रिया दे

Back to top button