रेत के अवैध धंधे पर पुलिस की ताड़-बतोड़ कारवाई, अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन करते सात वाहनों को शक्ति पुलिस ने किया बरामद SP अंकिता शर्मा एवम एडिशनल एसपी हरीश यादव के मार्गदर्शन में एसडीओ पुलिस अंजली गुप्ता की बड़ी कार्रवाई, एडिशनल एसपी यादव साहब ने भेंट वार्ता में दी जानकारी



अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन करते सात वाहनों को शक्ति पुलिस ने किया बरामद SP अंकिता शर्मा एवम एडिशनल एसपी हरीश यादव के मार्गदर्शन में एसडीओ पुलिस अंजली गुप्ता की बड़ी कार्रवाई, एडिशनल एसपी यादव साहब ने भेंट वार्ता में दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों पर चल रहे अवैध रेत उत्खनन के धंधे में जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है,तो वहीं इसी श्रृंखला में शक्ति पुलिस को भी ऐसे ही अवैध रेत उत्खनन करते एवं परिवहन करते वाहनों की जानकारी लगी, जिस पर शक्ति पुलिस ने पूरी सक्रियता दिखाते हुए इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए सात वाहनों को जप्त किया है, थाना डभरा क्षेत्र के ग्राम उपनी एवं सकराली में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की गई है, शक्ति पुलिस को 8 सितंबर को सूचना मिली कि ग्राम उपनी एवं आसपास अवैध रेत परिवहन हो रहा है।सूचना पर पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव जिला सक्ति एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रपुर डभरा अंजलि गुप्ता के नेतृत्व मे थाना डभरा पुलिस टीम रवाना मिली सूचना के आधार पर 07 वाहन जाँच में पकड़े गए, जिनमें रेत भरी हुई थी तथा रेत से पानी टपक रहा था।वाहन चालकों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, परंतु मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों पर विधिवत कार्यवाही की गई।अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिला कलेक्टर खनिज शाखा को प्रेषित किया गया। शक्ति जिला पुलिस की अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ हुई इस बड़ी कार्रवाई से जहां रेत उत्खनन कारोबरियो में हड़कंप मचा हुआ है,तो वहीं शक्ति पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की है, वही देखा जाए तो शक्ति जिले में जिला खनिज विभाग द्वारा लगातार अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध रूप से परिवहन होने वाले खनिज संसाधनों पर कार्रवाई की जा रही है,तथा जिला खनिज अधिकारी श्री बंजारे जी के द्वारा शक्ति जिले के ऊर्जावान आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के दिशा निर्देशन में निरंतर जिले के विभिन्न स्थानों पर खनिज के प्रकरण दर्ज भी किए गए हैं
क्या कहा एडिशनल एसपी यादव ने भेंटवार्ता में
शक्ति जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने एक भेंट वार्ता में बताया कि वर्तमान में बारिश के समय में रेत का उत्खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, तथा पुलिस को सूचना मिली कि डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकराली सहित दो-तीन स्थानों पर अवैध रेत उत्खनन कर सात हाईवे वाहन से उसे रायगढ़ के किसी स्थान पर ले जाया जा रहा था,जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी सातो हाईवा वाहनों को डभरा थाने में खड़ा करवा दिया है, एवं पूरे मामले को खनिज विभाग को प्रेषित कर दिया गया है


