छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पुलिस शराब पकड़ने में मस्त,चोरों को मिला खुला मैदान, शक्ति शहर के तीन प्रमुख बैंकों के बगल में लाखों रुपए की हुई चोरी, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिक सहमे, निर्मल ज्वेलर्स में लाखों रुपए के गहने-जेवरात सहित दुकान एवं घर पर भी धावा बोला चोरों ने, एडिशनल एसपी एवं टीआई पहुंचे मौके पर, निर्मल ज्वेलर्स से लगकर शिक्षक दंपति के यहां हुई लाखों की चोरी का सालों अब तक नहीं लगा पता

पुलिस शराब पकड़ने में मस्त,चोरों को मिला खुला मैदान, शक्ति शहर के तीन प्रमुख बैंकों के बगल में लाखों रुपए की हुई चोरी, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिक सहमे, निर्मल ज्वेलर्स में लाखों रुपए के गहने-जेवरात सहित दुकान एवं घर पर भी धावा बोला चोरों ने, एडिशनल एसपी एवं टीआई पहुंचे मौके पर, निर्मल ज्वेलर्स से लगकर शिक्षक दंपति के यहां हुई लाखों की चोरी का सालों अब तक नहीं लगा पता Console Corptech
शक्ति शहर में चोरी की बढ़ रही घटनाओं से नागरिक सहमें

शक्ति शहर के तीन प्रमुख बैंकों के बगल में लाखों रुपए की हुई चोरी, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिक सहमे, निर्मल ज्वेलर्स में लाखों रुपए के गहने-जेवरात सहित दुकान एवं घर पर भी धावा बोला चोरों ने, एडिशनल एसपी एवं टीआई पहुंचे मौके पर, निर्मल ज्वेलर्स से लगकर शिक्षक दंपति के यहां हुई लाखों की चोरी का सालों अब तक नहीं लगा पता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 14 बाराद्वार रोड में विगत कई वर्षों से निरंतर चोरी की बड़ी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, करीब 2 वर्ष पूर्व शहर के वार्ड क्रमांक-14 में पेट्रोल पंप के सामने जहां एक शिक्षक दंपति के यहां अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर लाखों रुपए के गहने जेवरात की चोरी कर ली थी, तथा उपरोक्त चोरी का आज तक कोई पता नहीं चल पाया तथा बाराद्वार रोड में ही जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बगल में भी अग्रवाल जी एक दुकान में अनेकों बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है, तो वहीं अभिलाषा रेस्टोरेंट के ठीक सामने स्थित शिव ऑटो पार्ट्स में भी चोरों ने एक सप्ताह में ही कई बार चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली है

इसी श्रृंखला में शहर के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बडौदा एवं एक नए खुलने जा रहे बैंक के ठीक बगल में ही निर्मल ज्वेलर्स के यहां 4 मार्च की देर रात्रि धावा बोलकर जहां अनेकों किलो चांदी सोने के जेवरात सहित लगभग 6-7 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दे दिया तो वहीं चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरा एवं उसके सारे उपकरणों को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया, तथा दुकान के पीछे ही रह रहे निर्मल ज्वेलर्स के संचालक अनिल अग्रवाल के घर में भी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए किंतु घर के अंदर सदस्यों की आवाज सुनकर वे सब भाग निकले, किंतु निर्मल ज्वेलर्स में हुई इस लाखों रुपए की चोरी की घटना से एक बार फिर शक्ति पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लग गया है, शक्ति जिले की पुलिस भले ही लाख दावे करती हो किंतु शक्ति शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, यह सत्य है, एवं पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जहां गश्त भी करती है किंतु आखिरकार कहीं ना कहीं ऐसे चोरों के ऊपर पुलिस का भय कम है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं, वहीं निर्मल ज्वेलर्स में हुई चोरी की बड़ी घटना की सूचना पाकर जहां शक्ति जिले की एडिशनल एसपी एवं शक्ति थाने के टीआई सहित पुलिस उच्चाधिकारी वहां पहुंचे तथा उन्होंने ज्वेलर्स संचालक से चोरी की घटना पर संपूर्ण चर्चा कर कार्यवाही का आश्वसन दिया है, वहीं निर्मल ज्वेलर्स के संचालक अनिल अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है,वे कम से कम 5- 6 की संख्या में थे,तथा उनके घर के अंदर भी वह घुस गए एवं इतनी संख्या में वे थे अगर उनका आमना सामना हमसे होता तो न जाने क्या घटना घटित होती

तथा ज्ञात हो की निर्मल ज्वेलर्स शक्ति शहर के हृदय स्थल में स्थित है, एवं यहां से लगा हुआ पेट्रोल पंप है तथा बड़ी-बड़ी रिहायशी कालोनियां है, एवं तीन मुख्य बैंक यहां स्थित है,तथा चोरी की घटनाएं अगर ऐसे ही होती रही तो आने वाले दिनों में क्या बैंक भी सुरक्षित रहेंगे इस बात को लेकर भी सवालिया निशान लग गया है, वही शक्ति पुलिस को चाहिए की शक्ति शहर में विगत दो-तीन वर्षों में बाराद्वार रोड में ही बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने ठोस कार्य योजना बनाएं, अन्यथा लोगों की गाढ़ी कमाई एवं जमा पूंजी को ऐसे अज्ञात चोर लूट कर ले जाते हैं, तथा सिर्फ कागजों पर ही पुलिस की रिपोर्ट दर्ज रहती है

वहीं दूसरी ओर पुलिस की माने तो जिला पुलिस प्रशासन भी निरंतर लोगों को जागरूक करता है तथा पुलिस का कहना है कि दुकानदार अपनी दुकानों में नगद रकम न छोड़ें तथा किसी भी प्रकार की जोखिम की सामग्री को वे स्वयं सुरक्षित रखें किंतु अनेकों बार नागरिकों की गलती के कारण भी ऐसी घटनाएं होती हैं,तथा पुलिस अपने अनुसार चोरों को पकड़ने का प्रयास बहुत करती है किंतु शहर की चोरी की ऐसी घटनाओं को लेकर निश्चित रूप से पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, तथा बाराद्वार रोड में ही कुछ वर्षों पूर्व शहर के एक टायर संचालक की दुकान में अज्ञात चोरों ने खुलेआम लगभग 20 लाख रुपए के टायर की चोरी कर ली थी, तथा दोबारा उसी दुकान पर चोरी की घटना हुई थी, इन चोरों का भी आज तक पता नहीं चला है, तथा लोगों का कहना है कि बारा रोड में ही चोरी की सर्वाधिक घटनाएं हो रही है, आखिर में इसके पीछे कारण क्या है

पुलिस शराब पकड़ने में मस्त,चोरों को मिला खुला मैदान, शक्ति शहर के तीन प्रमुख बैंकों के बगल में लाखों रुपए की हुई चोरी, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिक सहमे, निर्मल ज्वेलर्स में लाखों रुपए के गहने-जेवरात सहित दुकान एवं घर पर भी धावा बोला चोरों ने, एडिशनल एसपी एवं टीआई पहुंचे मौके पर, निर्मल ज्वेलर्स से लगकर शिक्षक दंपति के यहां हुई लाखों की चोरी का सालों अब तक नहीं लगा पता Console Corptech
निर्मल ज्वेलर्स सक्ति में हुई चोरी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button