छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिला चिकित्सालय के अंतर्गत PHC पिरदा का NQAS में हुआ चयन, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी,BMO सहित स्वास्थ्य विभाग ने भी दी बधाई,मापदंडों पर खडा उतरने आईएएस कलेक्टर तोपनो साहब के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने की कड़ी मेहनत

शक्ति जिला चिकित्सालय के अंतर्गत PHC पिरदा का NQAS में हुआ चयन, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सहित सहित स्वास्थ्य विभाग ने भी दी बधाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के जिला स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता एवं सजगता से जिले ने पूरे प्रदेश में गौरव हासिल किया है, शक्ति जिले के अंतर्गत PHC पिरदा को जहां साल 2024 के दिसंबर महीने में हुए विशेष निरीक्षण में उसे राज्य स्तर पर चयन किया गया है, तो वहीं इस उपलब्धि के लिए शक्ति जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य महकमें में भी हर्ष व्याप्त है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेसन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के साथ तकनीकी सहायता संस्थान NESRC NHSRC/CU/23-24/CG दिनांक: 02-JAN-2025 के अनुसार NOAS के तहत छत्तीसगढ़ की आठ (08) सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन किया गया है, जिसमें बताया गया है कि शुरुआत में, मैं आपको और आपकी राज्य टीम को NQAS प्रमाणन के तहत राष्ट्रीय स्तर के बाहरी मूल्यांकन के लिए, तालिका में सूचीबद्ध, छत्तीसगढ़ राज्य में आठ (08) सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेने के लिए बधाई देता हूं। सुविधाएं बाहरी मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा बाहरी मूल्यांकन से गुजरती हैं, तथा शक्ति जिले का PHC सेंटर पिरदा विकासखंड शक्ति भी मापदंडो के अनुरूप खरा करता है एवं इसका चयन किया गया है,PHC सेंटर पिरदा शक्ति को मिली इस उपलब्धि पर शक्ति जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृपाल सिंह कंवर, डीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी, DAM चिरंजीवी चंद्रा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मृत्युंजय राठौर, बीपीएम थानेश्वर पटेल, पीएचसी पिरदा में पदस्थ डॉक्टर प्रबुद्ध, संस्था प्रभारी श्री जायसवाल जी सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है तथा इस NQAC में प्रमाणित होने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी काफी मेहनत की तथा शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के विशेष मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से यह संभव हो सका

Back to top button