*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सबसे बड़ी अदालत- शक्ति में 13 दिसंबर को लगेगी जनता की अदालत, सभी मामलों का होगा त्वरित निराकरण, कोर्ट में आज पर्यंत तक पेश नहीं होने वाले मामलों का भी होगा निराकरण

सबसे बड़ी अदालत- शक्ति में 13 दिसंबर को लगेगी जनता की अदालत, सभी मामलों का होगा त्वरित निराकरण, कोर्ट में आज पर्यंत तक पेश नहीं होने वाले मामलों का भी होगा निराकरण kshititech

शक्ति में 13 दिसंबर को लगेगी जनता की अदालत, सभी मामलों का होगा त्वरित निराकरण, कोर्ट में आज पर्यंत तक पेश नहीं होने वाले मामलों का भी होगा निराकरण

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशन एवं तत्वाधान में वर्ष 2025 की अंतिम नेशनल का अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा इस आयोजन के माध्यम से लोगों को सौहार्द पूर्ण समाधान की ओर प्रेरित कर रहा है। लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां सालों से लंबित विवादों का निपटारा पक्षकारों की आपसी समिति से मिनटों में हो जाता है, प्राधिकरण ने जन सामान्य से अपील की है कि वह इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं। प्राधिकरण इस लोक अदालत की सफलता के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर रहा है। दूर तो दो और कैंपेनिंग के साथ ही, गाड़ी में प्रचार प्रसार, लोक अदालत से संबंधित पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा के फेसबुक के माध्यम से भी लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, दीवानी मामले, चेक बाउंस के मामले, धन वसूली के मामले, मोटर दुर्घटना दावा और ट्रैफिक चालान सहित विभिन्न प्रकार के मामलों का निराकरण किया जाएगा

ऐसे मामले जो अभी तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए हैं, उन्हें प्री लिटिगेशन के माध्यम से भी निपटाया जाएगा। इनमें बैंक वसूली, विद्युत बकाया, जल एवं संपत्ति कर बकाया, तथा टेलीफोन बिल जैसे विवाद शामिल है। लोक अदालत की खंडपीठ जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर, तालुका न्यायालय चांपा, अकलतरा, पामगढ़, नवागढ़, शक्ति, मालखरौदा, डभरा, जैजैपुर के साथ ही राजस्व न्यायालयों में भी खंडपीठो का गठन किया गया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button