जगन्नाथ स्वामी के दर्शन करने उमड़ पड़े शक्ति नगर वासी- सक्ति में रथद्वितिया पर्व पर जगन्नाथ महाप्रभु की निकली भव्य रथ यात्रा, जगह-जगह यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, महिला जागृति शाखा ने भी कराया स्वल्पाहार एवं पिलाई शरबत, जगन्नाथ पुरी धाम की तरह शहर में दिखा रथ यात्रा का उत्साह
सक्ति में रथद्वितिया पर्व पर जगन्नाथ महाप्रभु की निकली भव्य रथ यात्रा, जगह-जगह यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, महिला जागृति शाखा ने भी कराया स्वल्पाहार एवं पिलाई शरबत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-7 जुलाई को छत्तीसगढ़ में रथ द्वितीया के रूप में प्रसिद्ध जगन्नाथ प्रभु जी की रथ यात्रा के पावन पर्व पर शहर के दुर्गा मंदिर एवं श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से रथ यात्रा का भव्य आयोजन दुर्गा मंदिर शनि मंदिर के पास से किया गया, यात्रा शहर के अग्रसेन चौक, पेट्रोल पंप,बाराद्वार रोड होते हुए विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस पहुंची, यात्रा में जगह-जगह शहर के धर्म प्रेमियों एवं विभिन्न संस्थाओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया तथा जगह-जगह जगन्नाथ महाप्रभु जी की पूजा अर्चना कर फूलों की वर्षा भी की गई,शहर के बाराद्वार रोड में सावित्री ऑटो पार्ट्स के सामने मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा ने अध्यक्ष श्रीमती उषा आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में जहां यात्रा में चलने वाले लोगों को स्वल्पाहार तथा पानी एवं शरबत पिलाई तो वही इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीमती उषा आनंद अग्रवाल, सचिव श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल, श्रीमती संगीता खेतान, श्रीमती निधि अग्रवाल, श्रीमती रंजना राजेश गोयल, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती रिचा मनीष अग्रवाल, श्रीमती रितु पवन अग्रवाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे,वहीं यात्रा ढोल बाजे एवं आतिशबाजी के साथ चल रही थी तथा जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथ यात्रा को लेकर शहर में लोगों में काफी उत्साह देखा गया तथा लोगों ने घरों के सामने रोककर जगन्नाथ महाप्रभु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं रथ यात्रियों का स्वागत किया,ल
शक्ति शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर से मां भीमेश्वरी देवी बेरीवाला मंदिर तक भी निकली जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा
सक्ति- 7 जुलाई को रथ यात्रा के पावन दिवस पर श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति से मां भीमेश्वरी देवी बेरीवाला मंदिर तक भी जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा ढोल बाजे एवं आतिशबाजी के साथ निकाली गई तथा इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे तो वहीं इस यात्रा का भी जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया, तथा बेरीवाला मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी विश्राम करेंगे एवं मंदिर परिसर में ही भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी का मंदिर स्थापित किया गया है, जहां लोग प्रतिदिन जगन्नाथ स्वामी जी की पूजा अर्चना करते हैं