एडिशनल एसपी साहब की मौजूदगी में शक्ति थाने में हुई शांति समिति की बैठक, दीपावली पर्व पर व्यापारियों से किया गया निवेदन- सड़कों पर जाम की स्थिति से बचाने दुकानों के सामने ना करवाये अनावश्यक पार्किंग, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी स्ट्रीट लाइट एवं साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की जानकारी, शक्ति शहर में रात 10:00 के बाद खुलेगी नो एंट्री




एडिशनल एसपी साहब की मौजूदगी में शक्ति थाने में हुई शांति समिति की बैठक, दीपावली पर्व पर व्यापारियों से किया गया निवेदन- सड़कों पर जाम की स्थिति से बचाने दुकानों के सामने ना करवाये अनावश्यक पार्किंग, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी स्ट्रीट लाइट एवं साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-दीपावली पर्व को लेकर पुलिस थाना शक्ति द्वारा शांति समिति की एक बैठक का आयोजन 16 अक्टूबर की रात्रि पुलिस थाना परिसर में किया गया,इस शांति समिति बैठक की अध्यक्षता शक्ति जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने की तथा इस अवसर पर नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं शक्ति थाने के टीआई लखन पटेल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे, बैठक के दौरान एडिशनल एसपी हरीश यादव ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को कहा कि दीपावली का पर्व हम सभी के लिए एक खुशी का पर्व होता है, तथा शहर के प्रमुख मार्गों पर अनावश्यक आवागमन का दबाव न हो, इस दृष्टिकोण से हम सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है, तथा अपने वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित ढंग से पार्किंग करें,साथ ही दुकानों के सामने अनावश्यक गाड़ियों की पार्किंग ना करवाटे, साथ ही दीपावली के पर्व पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इस दिशा में हम सभी कार्य करें तथा किसी भी घटना की जानकारी पुलिस को भी तत्काल दे,बैठक को संबोधित करते हुए शक्ति थाने के टीआई लखन पटेल ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष रूप से गस्त एवं पेट्रोलिंग की जा रही है, तथा शहर सहित शहर के चारों दिशाओं में प्रमुख मार्गो से लगे हुए गांव में भी पुलिस निरंतर जा रही है, साथ ही दीपावली के पर्व पर इसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी जनप्रतिनिधि भी शहरी क्षेत्र में अपने-अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करें, साथ ही इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ बनाएं
बैठक के दौरान जिला सराफा एसोसिएशन के सदस्यों ने यातायात के दबाव को लेकर अपने सुझाव दिए जिस पर दीपावली पर्व के पश्चात पुलिस प्रशासन एवं व्यापारियों की बैठक आयोजित कर इस दिशा में स्थाई हल निकालने की बात कही गई,साथ ही बैठक में शहर के अंदर दीपावली पर्व को देखते हुए नो एंट्री का समय रात्रि 10:00 बजे तक करने का निर्णय लिया गया, तथा दीपावली पर बाइक वाहनों में असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियां चलाते समय पटाखे फोड़ने पर भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई,साथ ही तीन सवारी वाहन चलाने वाले लोगों पर भी पुलिस की कार्रवाई करने की बात कही गई, बैठक के दौरान नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने भी बताया कि प्रशासन द्वारा शहर के सभी दिशाओं में एवं प्रमुख मार्गो में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है, साथ ही आवश्यकता अनुसार दीपावली पर्व को देखते हुए फायर ब्रिगेड एवं पानी टैंकर भी 24 घंटे नगर पालिका में उपलब्ध रहेगी तथा शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी लगातार नगर पालिका काम कर रही है,बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने दीपावली पर्व को देखते हुए सर्राफा व्यवसाईयों की मांग पर प्रमुख स्थानों पर पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था देने की भी बात कही, एवं बैठक के दौरान ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने भी प्रमुख मार्गों पर पशुओं के सड़क पर आ जाने से भी दुर्घटनाएं होने की बात कही जिस पर पुलिस प्रशासन ने भी आने वाले समय में इस दिशा में इसका स्थाई हल निकालने का आश्वासन दिया
16 अक्टूबर को आयोजित पुलिस थाना शक्ति में शांति समिति की बैठक के दौरान प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, शक्ति थाने के नगर निरीक्षक लखन पटेल,नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अध्यक्ष ईश्वर लोधी,सचिव कन्हैया गोयल,
जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ज़र्फ,आलोक गोयल सराफ,अमित अग्रवाल बनवारी लाल प्रेमचंद,अनिल अग्रवाल सत्य विद्या ज्वेलर्स, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शाखा अध्यक्ष मुकेश बंसल, मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई के महामंत्री मोहन अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि मनोज सोनी, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश साहू, ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी, पूर्व जनपद सदस्य एवं अधिवक्ता रथ राम पटेल,पत्रकार मोहन देवांगन, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के कोषाध्यक्ष शम्स तबरेज पप्पू खान, संजय अग्रवाल बँटी, राजीव लोचन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल पुलिस थाना शक्ति के संजू शर्मा, श्याम गबेल,सुधीर सराफ,संदेश गोपाल अग्रवाल, पत्रकार राहुल अग्रवाल, अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे


