नगर पंचायत अड़भार द्वारा आयोजित राजीव मितान युवा क्लब दल क्रमांक-02 के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल हुए नगर पंचायत अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि एवं सीएमओ आनंद राय
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नगर पंचायत अड़भार द्वारा 20 एवं 21 जुलाई को दो दिवसीय राजीव मितान युवा क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भव्य आयोजन किया गया,तथा 20 जुलाई को शुभारंभ दिवस उपरोक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग,मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए इस अवसर पर राजीव मितान युवा क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया
तो वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के परंपरागत ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने की सोच से विगत वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया है,जो कि पूरे हिंदुस्तान में एक अनुकरणीय पहल है, तथा इन खेलों से जहां ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिला है तो वहीं ग्रामीण लोगों में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रति काफी उत्साह है, कार्यक्रम को मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में भी राजीव मितान युवा क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है, तथा सभी लोग इसके कार्यक्रमों में सहभागीता करें
वही इस अवसर पर राजीव मितान युवा क्लब के भी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे तथा शहर के विभिन्न वार्डों के नागरिक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए तथा 21 जुलाई को भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा
20 जुलाई को राजीव मितान युवा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दल क्रमांक दो के अध्यक्ष रूपेश ठंडेया बिट्टू,सचिव समारिन रात्रे,कोषाध्यक्ष बुधेश्वर श्याम, उपाध्यक्ष लक्ष्मी यादव,उपाध्यक्ष काशी नामदेव, संयुक्त सचिव रत्ना रात्रे,सूरज गर्ग, सदस्यगण- राजेश रात्रे,हरमोहन गर्ग, किशोर देवांगन, अरुण श्याम, सत्यनारायण देवांगन, नारायण देवांगन, भूमिका कटकवार, विद्या आदित्य शामिल हैं