छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

15 जुलाई को प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए होगी ओपन काउंसलिंग-शक्ति के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय ने जारी की सूचना, प्रोफेसर सोमेश कुमार घितोडे ने दी जानकारी

15 जुलाई को प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए होगी ओपन काउंसलिंग-शक्ति के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय ने जारी की सूचना, प्रोफेसर सोमेश कुमार घितोडे ने दी जानकारी kshititech
शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय शक्ति

15 जुलाई को प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए होगी ओपन काउंसलिंग-शक्ति के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय ने जारी की सूचना, प्रोफेसर सोमेश कुमार घितोडे ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ओपन काउंसलिंग 15 जुलाई को होंगी, शहीद नंद कुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में बीए, बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर ओपन काउंसलिंग 15 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया है।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले ने बताया कि जो छात्र हमारे कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है और अभी तक जिनका मेरिट सूची में नाम नही आया है वे सभी छात्र अपना समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मूल प्रति और छाया प्रति दोनो साथ में लाएंगे उनका ओपन काउंसलिंग दिनांक 15 जुलाई 2024 को दोपहर को 12 बजे किया जाएगा। मेरिट के आधार पर रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा ।प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आप महाविद्यालय के वेबसाइट को देख सकते हैं। महाविद्यालय में इस वर्ष 3 नए विषयों समाजशास्त्र ,हिंदी,और वाणिज्य में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित हो रही है इन विषयों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लिए जा रहे है साथ ही रसायन शास्त्र,प्राणिशास्त्र वनस्पति विज्ञान और राजनीति विज्ञान में भी आवेदन लिए जा रहे है ।ज्ञातव्य है कि हमारा महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय है और सक्ति जिले का अग्रणी महाविद्यालय भी है। अतः प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राएं समस्त कक्षाओं के लिए महाविद्यालय में जल्द ही प्रवेश की प्रक्रिया कर लेवे।

Back to top button