IAS कलेक्टर टोपनो की वन टू वन चर्चा- शक्ति जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी तैयारी शुरू, कलेक्टर अमृत विकास ने कहा- बिना किसी गलती के इलेक्शन मोड में सभी अधिकारी- कर्मचारी करें सजगता के साथ चुनावी कार्य, मतदान केदो में संपूर्ण व्यवस्थाएं हो दुरुस्त, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने जिला प्रशासन सजग, जिले की समय सीमा बैठक सम्पन्न
कलेक्टर टोपनो की वन टू वन चर्चा- शक्ति जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी तैयारी शुरू, कलेक्टर अमृत विकास ने कहा- बिना किसी गलती के इलेक्शन मोड में सभी अधिकारी- कर्मचारी करें सजगता के साथ चुनावी कार्य, मतदान केदो में संपूर्ण व्यवस्थाएं हो दुरुस्त, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने जिला प्रशासन सजग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों और सुव्यस्थित संपादन के लिए सभी संबधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियो कर्मचारियों को इलेक्शन मोड में आकर पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का बिना किसी त्रुटी के निर्वहन करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जिला अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली, रैम्प, साफ-सफाई सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए है
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के लिए किये गए तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। जिससे कि जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। कलेक्टर ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संबधित अधिकारियों कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का पूरी मुस्तैदी के साथ निष्ठापूर्वक निर्वहन करनें के निर्देश दिए,कलेक्टर ने सभी अधिकारियो से बारी बारी निर्वाचन के लिए किए गए तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। सभी अधिकारियों द्वारा चुनाव कार्य संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई, बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियो को अपने अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का पुनः निरिक्षण करते हुए शौचालय, रैम्प, पेयजल, स्नानागार, बिजली कनेक्शन, छाया, फर्निचर सहीत अन्य आधारभूत सुविधॉओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी मतदान केंद्रों की आधारभूत सुविधाए सुव्यस्थित रखें जाने के स्पष्ट निर्देश दिए है। उन्होनें मतदान केन्दों में सभी आधारभूत सुविधाए सहित निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने वेबकास्टिंग की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था, मतदान के पूर्व सीलिंग हेतु भवन चयन ईवीएम पावर पैक की व्यवस्था, मतदान दल का गठन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, निर्वाचन कार्य हेतु वाहन व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुष्यंत कुमार रायस्थ, जिला कोषालय अधिकारी दशरथ सोनी, एसडीएम डभरा बालेश्वर राम, एसडीएम सक्ती के एस पैकरा, एसडीएम मालखरौदा अरुण सोम, जिला पंचायत परियोजना निदेशक बी. पी. भारद्वाज सहित अन्य सभी संबधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे