अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के केंद्रीय कार्यालय बिलासपुर में 15 अगस्त को होगा अष्टम ध्वजारोहण समारोह, परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- पूरी देश- दुनिया में विकलांगों के क्षेत्र में दशकों से कम करने वाले प्रतिष्ठित संस्था अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के बिलासपुर स्थित नवनिर्मित कार्यालय में 15 अगस्त को सुबह 10:30 बजे अष्टम ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया है,उपरोक्त कार्यक्रम अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र सीपत रोड, कोनी बाईपास मोपका बिलासपुर में आयोजित है
जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विकलांग कितना परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं निदेशक राष्ट्रीय शोधपीठ डॉ विनय कुमार पाठक, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि अष्टम ध्वजारोहण समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है तथा परिषद के विभिन्न स्थानों में निवासरत पदाधिकारी/ सदस्य सहित बिलासपुर शहर के भी सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे, तथा श्री अग्रवाल ने सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद राष्ट्रीय स्तर की बड़ी संस्था है,तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में इसकी प्रांतिय इकाइयां भी है, एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिलासपुर सहित अन्य स्थानों पर भी परिषद द्वारा सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया है एवं इस संस्था द्वारा प्रतिवर्ष निरंतर विकलांगों के क्षेत्र में कार्य करते हुए विकलांगों का परिचय सम्मेलन/ सामूहिक विवाह, निशुल्क शल्य क्रिया शिविर सहित रचनात्मक कार्य किए जाते हैं