अवैध खनिज उत्खनन पर सख्त शक्ति जिले का खनिज विभाग- 3 जून को करही में किया तीन चैन माउंटेन को जप्त, कलेक्टर के निर्देश पर विभाग की उड़नदस्ता टीम ने करी बड़ी कार्रवाई, जिला खनिज अधिकारी बंजारे ने कहा- बख्से नहीं जाएंगे अवैध खनिज उत्खनन करने वाले,उड़न दस्ता टीमें निरंतर करती हैं खनिज की मॉनिटरिंग




अवैध खनिज उत्खनन पर सख्त शक्ति जिले का खनिज विभाग- 3 जून को करही में किया तीन चैन माउंटेन को जप्त, कलेक्टर के निर्देश पर विभाग की उड़नदस्ता टीम ने करी बड़ी कार्रवाई, जिला खनिज अधिकारी बंजारे ने कहा- बख्से नहीं जाएंगे अवैध खनिज उत्खनन करने वाले
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों पर आए दिन अवैध खनिज उत्खनन की शिकायतें आती रहती हैं, जिस पर शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के दिशा निर्देशन में शक्ति जिला खनिज विभाग के खनिज अधिकारी के के बंजारे द्वारा निरंतर उपरोक्त समस्त मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की जा रही है, तथा शक्ति जिले में खनिज विभाग की अनेकों उड़नदस्ता टीम बनाई गई है जो की निरंतर अवैध खनिज उत्खनन करने वालों पर अपनी पैनी नजर रखते हुए तत्काल कार्रवाई करती है
इसी श्रृंखला में शक्ति जिले के कलेक्टर साहब के निर्देशन में उड़न दस्ता टीम ने जिले के करही में अवैध खनिज उत्खनन की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर तीन चैन माउंटेन को जप्त किया है, तथा उपरोक्त चैन माउंटेन द्वारा मौके पर रेत का उत्खनन किया जा रहा था, जिस पर खनिज उड़न दस्ता की टीम ने उसे जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिला खनिज विभाग शक्ति की सक्रियता से जहां ग्रामीणों में भी हर्ष है तो वहीं ग्रामीणों ने भी कहा है कि निरंतर ऐसे अवैध खनिज उत्खनन से जहां सरकार का राजस्व नुकसान भी हो रहा है,तो वहीं अवैध उत्खनन कारियो के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं