18 जुलाई को शक्ति के पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों का होगा हेल्थ चेकअप कैम्प ,शक्ति के श्री राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित है शिविर, स्वस्थ रहने समय पर करवाते रहें हेल्थ चेकअप


18 जुलाई को शक्ति के पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों का होगा हेल्थ चेकअप ,शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित है शिविर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर अपने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए विभिन्न प्रकार के हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की जहां चिकित्सा जांच की जाती है, ताकि पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियो के निर्वहन के दौरान स्वास्थ्य को लेकर दुरुस्त रहें, इसी श्रृंखला में शक्ति जिला पुलिस प्रशासन ने भी पहल करते हुए 18 जुलाई 2025 को शक्ति शहर के कोरबा रोड में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर शक्ति में शक्ति जिले के पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों का एक दिवसीय हेल्थ चेकअप कार्यक्रम आयोजित किया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पुलिस शक्ति के प्रवक्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कंवर ने बताया कि 18 जुलाई को श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित हेल्थ चेकअप कार्यक्रम में बीपी, शुगर, आई चेकप, शिशु रोग के विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन,मेडिसिन विशेषज्ञ सहित विभिन्न रोगों के चिकित्सक मौजूद रहेंगे तथा इस शिविर में जहां बेहतर स्वास्थ्य जांच की जाएगी तो वहीं एसडीओ पुलिस मनीष कंवर ने समस्त विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों को इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है