21 दिसंबर को सांसद कमलेश जांगड़े पहुंची कैप्टन आस्था अग्रवाल के घर, पायलट बनने पर दी बधाई, सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा- आस्था का पायलट बनना शक्ति जिले के लिए गौरवशाली


21 दिसंबर को सांसद कमलेश जांगड़े पहुंची कैप्टन आस्था अग्रवाल के घर, पायलट बनने पर दी बधाई, सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा- आस्था का पायलट बनना शक्ति जिले के लिए गौरवशाली
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 21 दिसंबर को जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने शक्ति शहर के प्रतिष्ठित गिरिराज रेन बसेरा के संचालक अमरलाल अग्रवाल की सुपुत्री कैप्टन आस्था अग्रवाल के पायलट बनने पर उनके नवधा चौक स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी, इस दौरान सांसद जी ने गुलदस्ता भेंट कर आस्था बिटिया का उत्साह वर्धन किया, साथ ही कहा कि आपकी यह सफलता हमारे जिले के लिए गौरवशाली है, एवं आप सदैव इसी तरह से जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहे एवं शक्ति जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें ऐसी कामना करते हैं, इस दौरान सांसद कमलेश जांगड़े ने अमरलाल अग्रवाल एवं श्रीमती उषा अग्रवाल को भी उनकी बिटिया की सफलता पर उन्हें बधाई दी, साथ ही अमरलाल अग्रवाल की 84 वर्षीय माता जी श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल के भी चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया तथा श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल ने भी सांसद जी से आत्मीयता पूर्ण चर्चा भी की एवं सांसद जी ने भी बताया कि पे दिल्ली में चल रहे लोकसभा के संसद सत्र से आज ही शक्ति पहुंची हैं,सांसद कमलेश जांगड़े के आगमन के दौरान श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल,अमरलाल अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल,बहन श्रीमती पिंकी अग्रवाल दिल्ली,बहन श्रीमती अग्रवाल दिल्ली,भाजपा शक्ति जिले के जिला सह कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार गोयल, सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल पिंटू, कुलदीप अग्रवाल, भाजपा नेता राम अवतार साहू, हिमालय अग्रवाल सहित अमरलाल अग्रवाल के परिजन मौजूद थे



