11 दिसंबर को नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर में करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल, नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधा रहेगी बंद,प्रांतीय संघ ने दी चेतावनी नगर पालिका शक्ति के कर्मचारी भी रहेंगे हड़ताल पर,सीएमओ को दिया गया ज्ञापन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तर पर नगरीय निकायों के कर्मचारियों के 6 सूत्रीय मांग, 1. कर्मचारियों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान करने, 2. नगरीय निकाय में ओल्ड पेंशन योजना लागू करने, 3. 6वें व 7वें वेतनमान की एरियस राशि प्रदान करने, 4. अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र ही करने, 10 वर्ष सेवा पश्चात कर्मचारियों को पदोन्नित शीघ्र ही करने एवं 6. निकायों में ठेका पद्धति शीघ्र ही समाप्त करने को लेकर दिनांक 11 दिसंबर 2024 से रायपुर के धरना स्थल तूता में नगरीय निकाय के कर्मचारी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर रहेगे। उक्त हड़ताल अवधि में नगरीय निकायों के सभी प्रकार के मूलभूत सुविधा बंद रहेगा। उपरोक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर नगर पालिका शक्ति के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहेंगे,मुख्य नगर पालिका अधिकारी शक्ति संजय सिंह को कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंप कर जानकारी दी गई है