*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शक्ति में आयोजित की गई नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ ने किया आयोजन

अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शक्ति में आयोजित की गई नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ ने किया आयोजन kshititech
शक्ति में नारी सशक्तिकरण कार्यशाला

अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शक्ति में आयोजित की गई नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ ने किया आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन तथा प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में नारी जागरण के अंतर्गत नारी जागरण कार्यशाला संपन्न किया गया.अत्यंत हर्ष की बात है कि 2026 में वंदनीय माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नारी सशक्तिकरण प्रांत के सौजन्य से दिनांक 18 मई 2025, रविवार को गायत्री शक्तिपीठ सक्ती में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय “नारी जागरण कार्यशाला” का आयोजन किया गया।जिसमें नारी सशक्तिकरण और गुरुदेव के सपनों को पूरा करने के लिए बहनों ने संकल्प लिया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रांतीय प्रशिक्षिका सुश्री रुक्मणी बंछोर और श्रीमती ऋतम्भरा कश्यप की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम में बहनों ने व्यसन मुक्ति, कन्या कौशल शिविर, बाल संस्कार शाला, किशोर संस्कार शाला, युवा जागरण शिविर, आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी, पर्यावरण संरक्षण,मंत्र लेखन, विद्या आरम्भ संस्कार, व अन्य संस्कार,वृक्षारोपण, और नारी जागरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने का संकल्प लिया।इस आयोजन में गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक राजकुमार पटेल, हीरानन्द साहू, भगत साहू, महेश साहू, विनय साहू, अरविंद साहू, शक्तिराज गुप्ता, विद्या साहू, झरना साहू, विमला साहू, सरस्वती साहू, निर्मला शर्मा, रजनी बरेठ, रिता पटेल, उषा साहू, सावित्री साहू,उत्तरा चंद्रा, एवं बम्हनिंडीह ब्लॉक से संतोषी कर्ष व साथी, तथा हिन्दू विश्व संगठन से रूपेंद्र गबेल शामिल हुए तथा महिला मंडल और युवा मंडल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।
यह आयोजन निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगा और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख नेहा गुप्ता के द्वारा किया गया, एवं अंत में शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Back to top button