25 सितंबर को गौतम पाठक परिवार द्वारा सक्ती के कसेर पारा निवास में होगा भंडारा प्रसाद का आयोजन, रामनारायण गौतम एवं अनिता गौतम ने करी सभी श्रद्धालु भक्त जनों से प्रसाद ग्रहण करने की अपील


25 सितंबर को गौतम पाठक परिवार द्वारा सक्ती के कसेर पारा निवास में होगा भंडारा प्रसाद का आयोजन, रामनारायण गौतम एवं अनिता गौतम ने करी सभी श्रद्धालु भक्त जनों से प्रसाद ग्रहण करने की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- विगत दिनों सक्ती में गौतम पाठक परिवार द्वारा पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्ध अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन कसेर पारा में अपने निवास परिसर में आयोजन किया गया था, तथा इस आयोजन के संपन्न होने के बाद पूरे परिवार जनों द्वारा गया जी से श्राद्ध कर वापस आकर आगामी दिनांक 25 सितंबर 2025 दिन-गुरुवार को दोपहर 12:30 से कसेर पारा निवास परिसर में भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है, जिसमें गौतम पाठक परिवार द्वारा समस्त नागरिक बंधुओ को इस अवसर पर भंडारा प्रसाद ग्रहण करने सपरिवार पहुँचने का आग्रह किया है, प्रतिष्ठित परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामनारायण गौतम एवं श्रीमती अनीता गौतम ने सभी श्रद्धालु भक्तजनों से इस अवसर पर भंडारा प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है


