छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने करी मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों से मुलाकात, दीपावली पर्व की शुभकामनाओं के साथ ही राइस मिलर्स के संबंध में करी चर्चा, सीएम साहब से मिला आश्वासन, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने दी जानकारी



छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने करी मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों से मुलाकात, दीपावली पर्व की शुभकामनाओं के साथ ही राइस मिलर्स के संबंध में करी चर्चा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 17 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी से भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गर्ग के नेतृत्व में मुलाकात करी, इस दौरान छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा, महामंत्री विष्णु बिंदल, उपाध्यक्ष विजय गोयल एवं उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा इस अवसर पर राइस मिलर्स से जुड़े विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री जी से सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा हुई।बैठक में 77 पीबी पीड़ित राइस मिलर्स, उसना मिलिंग पर ₹80 प्रोत्साहन राशि यथावत रखने,कस्टम-मिलिंग के लिए तीन माह की बाध्यता समाप्त कर दो माह करने सहित कई विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।मुख्यमंत्री जी ने सभी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा यह आपकी ही सरकार है, आप लोग निश्चिंत रहें हमे भी सरकार पर पूरा भरोसा है,हमारी सभी माँगे पूर्ण होगी सभी मिलर्स भाई निश्चिंत रहे,इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी गईं।