छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

महंत समर्थक सहित अधिकारी पहुंचे पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी के अनुज भ्राता के वैवाहिक आयोजन में, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जयसवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर एवं बीइओ राठौर पहुंचे आशीर्वाद समारोह में

<em>महंत समर्थक सहित अधिकारी पहुंचे पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी के अनुज भ्राता के वैवाहिक आयोजन में</em>, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जयसवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर एवं बीइओ राठौर पहुंचे आशीर्वाद समारोह में kshititech
1 जून 2023 को पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी के अनुज भ्राता विकास द्विवेदी का आयोजित आशीर्वाद समारोह
<em>महंत समर्थक सहित अधिकारी पहुंचे पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी के अनुज भ्राता के वैवाहिक आयोजन में</em>, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जयसवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर एवं बीइओ राठौर पहुंचे आशीर्वाद समारोह में kshititech
पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गबेल,श्रीमती गीता गबेल एवं आर के स्टोन क्रेशर परिवार की ओर से 4 जून को कबीर प्राकट्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

महंत समर्थक सहित अधिकारी पहुंचे पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी के अनुज भ्राता के वैवाहिक आयोजन में

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- लोक निर्माण विभाग शक्ति में पदस्थ राकेश द्विवेदी के अनुज भ्राता विकास द्विवेदी के 1 जून को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उद्योगपति त्रिलोकचंद जायसवाल दादू,समाजिक कार्यकर्ता महबूब भाई, शिक्षा विभाग जिला शक्ति के विधायक प्रतिनिधि, एडवोकेट गिरधर जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शक्ति कांता प्रसाद राठौर सहित अन्य लोग पहुंचे, इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी ने भी सभी आगंतुक सम्मानीय जनों का द्वेदी परिवार की ओर से आत्मीय स्वागत/ अभिनंदन भी किया तथा सभी ने विकास द्विवेदी के विवाह के अवसर पर अपनी बधाई तथा शुभकामनाएं दी, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की ओर से भी द्विवेदी परिवार को इस मांगलिक आयोजन की असीम शुभकामनाएं प्रेषित की, ज्ञात हो कि 1 जून को मालखरौदा में संपन्न द्विवेदी परिवार के इस वैवाहिक आयोजन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोग पहुंचे थे, तथा मालखरौदा क्षेत्र के प्रतिष्ठित परिवार के रूप में द्विवेदी परिवार जाना जाता है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button