छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

नूपुर का मिशन सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज– कलेक्टर की पहल पर जल्द ही पूर्ण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज, नूपुर ने 21 अगस्त को किया निरीक्षण,निर्माण एजेंसी को दिए सख्त निर्देश, अविभाजित जांजगीर चांपा जिले में सबसे पहले बनकर तैयार होने वाला निर्माण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज शक्ति का

<em>नूपुर का मिशन सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज-- कलेक्टर की पहल पर जल्द ही पूर्ण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज, नूपुर ने 21 अगस्त को किया निरीक्षण,निर्माण एजेंसी को दिए सख्त निर्देश, अविभाजित जांजगीर चांपा जिले में सबसे पहले बनकर तैयार होने वाला निर्माण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज शक्ति का</em> Console Corptech
21 अगस्त को कलेक्टर नूपुर ने किया सकरेली रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण
<em>नूपुर का मिशन सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज-- कलेक्टर की पहल पर जल्द ही पूर्ण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज, नूपुर ने 21 अगस्त को किया निरीक्षण,निर्माण एजेंसी को दिए सख्त निर्देश, अविभाजित जांजगीर चांपा जिले में सबसे पहले बनकर तैयार होने वाला निर्माण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज शक्ति का</em> Console Corptech
21 अगस्त को कलेक्टर नूपुर ने किया सकरेली रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण
<em>नूपुर का मिशन सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज-- कलेक्टर की पहल पर जल्द ही पूर्ण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज, नूपुर ने 21 अगस्त को किया निरीक्षण,निर्माण एजेंसी को दिए सख्त निर्देश, अविभाजित जांजगीर चांपा जिले में सबसे पहले बनकर तैयार होने वाला निर्माण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज शक्ति का</em> Console Corptech
शक्ति कलेक्टर की पहल से जल्द ही पूरा होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज

नूपुर का मिशन सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज– कलेक्टर की पहल पर जल्द ही पूर्ण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज, नूपुर ने 21 अगस्त को किया निरीक्षण,निर्माण एजेंसी को दिए सख्त निर्देश, अविभाजित जांजगीर चांपा जिले में सबसे पहले बनकर तैयार होने वाला निर्माण होगा सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज शक्ति का

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- कहते हैं कि जिले का मुखिया यदि कोई भी कार्य को इच्छा शक्ति से करें तो वह कार्य पूर्ण होता ही है, ऐसा ही कुछ उदाहरण नवगठित शक्ति जिले के नेशनल हाईवे में स्थित सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज है,जो कि अपने निर्माण के बाद से ही शक्ति कलेक्टर के विशेष प्रयासों एवं उनकी रुचि के चलते आज लगभग पूर्ण होने को है, तथा अविभाजित जांजगीर चांपा जिले का इतिहास रेलवे ओवर ब्रिज का देखा जाए तो चाम्पा का बिर्रा रेलवे ओवर ब्रिज 10 साल में बनकर तैयार हुआ, तो वहीं जांजगीर का खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज 13 साल में बनकर तैयार हुआ तथा अकलतरा का रेलवे ओवरब्रिज भी लगभग 12 सालों में बनकर तैयार हुआ, किंतु शक्ति जिले का यह रेलवे ओवर ब्रिज उन सभी रेलवे ओवर ब्रिज की तुलना में अपने आप में एक उदाहरण होगा

21 अगस्त को शक्ति जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सकरेली बाराद्वार के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन गंभीर हैं और इसके लिए कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा लगातार उक्त ओवरब्रिज का निरीक्षण किया जा रहा हैं,कलेक्टर ने आवागमन की सुविधा और जनहित के लिए ओवरब्रिज का तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को भी मजदूर और अन्य संसाधनों की संख्या बढ़ाते हुए कार्याें में तेजी लाने तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर कार्य को पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि इस ओवरब्रिज के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से सक्ती मार्ग में आम जन को फाटक के कारण होने वाली देरी और असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लगे हुये सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के चीफ इंजीनियर श्री एम एल उरांव, एसडीओ श्री संजय दिवाकर, सब इंजीनियर श्री विजय साहू, प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिजेश कुमार यादव, ज्ञानेद्र मिश्रा सहित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button