छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायसक्तीसामाजिक

राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष

<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
1 दिसंबर को शक्ति पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का राइस मिल संचालकों ने किया स्वागत
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
1 दिसंबर को शक्ति पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का राइस मिल संचालकों ने किया स्वागत
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
1 दिसंबर को शक्ति पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का राइस मिल संचालकों ने किया स्वागत

राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद योगेश अग्रवाल राइस मिलरो की समस्याओं को सुनने के लिए दौरे पर निकल पड़े हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांकेर, कुरूद, बालोद, सारंगढ़ सहित 1 दिसंबर को शक्ति में भी मिलरों के बीच पहुंचकर उनसे उनकी समस्याएं जानी तो वही सभी स्थानों पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के पहुंचने पर राइस मिल संचालकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया

तो इस दौरान राइस मिलर भी अपनी समस्याओं को अपने मुखिया के समक्ष बता रहे हैं, राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भी कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज राइस मिल मालिकों का हजारों करोड़ रुपये सरकार ने रोक रखा है, तथा राइस मिल संचालक शासन के संपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय अवधि में करते हैं किंतु इसके बावजूद छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज मिलरों का बकाया भुगतान नही होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है, एवं उन्होंने पूर्व में भी इस संबंध में संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा भी की है किंतु अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिले हैं किंतु आज वे अपने इस दौरे के माध्यम से एक-एक समस्याओं पर बारीकी से चर्चा कर रहे हैं जिससे सारी बातें एवं तथ्य सामने लाकर वे इस संबंध में पहल करेंगे, योगेश अग्रवाल ने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने के बाद पहली प्राथमिकता अपने राइस मिल मालिकों की समस्याओं को दूर करना होगा तथा इसके लिए चाहे उन्हें जहां भी जाना पड़े वे तैयार हैं, वही योगेश अग्रवाल के दौरे से जहां प्रदेश के राइस मिलरों में भी उत्साह देखा जा रहा है तो पहली बार ऐसा लगता है कि किसी संगठन के अध्यक्ष ने प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक जिलों में पहुंचकर अपने संगठन के लोगों से उनकी समस्याओं को जानने का रूबरू प्रयास किया है, वैसे देखा जाए तो योगेश अग्रवाल पूर्व में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं तथा अब पुनःराइस मिल के संचालकों ने उन पर अपना विश्वास जताते हुए उन्हें अपना मुखिया चुना है

ज्ञात हो की विगत महीनो योगेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राइस मिलो की समस्याओ से संबंधित उच्च अधिकारियों से मुलाकात के दौरान समय देने के बावजूद अधिकारियों द्वारा उनसे मिलने से ही मना कर दिए जाने पर वे कार्यालय के बाहर ही अपने मिल संचालकों के साथ धरने पर बैठकर वहीं बरामदे में बैठकर उन्होंने भोजन किया था तथा उन्होंने संदेश दिया था कि मैं सदैव मिल मालिकों की समस्याओं के साथ हूं एवं अधिकारियों की तानाशाही बिल्कुल नहीं चलेगी

1 दिसंबर को राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के दौरे में रायगढ़ के युवा उद्योगपति प्रतीक अग्रवाल भी उनके साथ थे तथा शक्ति में उन्होंने जहां राइस मिलरों से मुलाकात कर उनके द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सहभागिता की तो वहीं उन्होंने शहर के चेंबर पदाधिकारी मनीष कथूरिया के निवास पर पहुंच कर गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात की, इस दौरान गोविंद राम कथूरिया, संजय रामचंद्र, आनंद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल भी मौजूद रहे, शक्ति शहर में राइस मिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से रवि जिंदल, चमन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल बाराद्वार,दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा बाराद्वार, गौरीशंकर अग्रवाल गौरी बाराद्वार, सुमित गर्ग शक्ति, जग्गू अग्रवाल बाराद्वार, मुकेश जिंदल, अभिषेक अग्रवाल गोलू सहित काफी संख्या में शक्ति जिले एवं रायगढ़ जिले के भी विभिन्न स्थानों से राइस मिल संचालक मौजूद रहे

<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
रायगढ़ के युवा उद्योगपति प्रतीक अग्रवाल का स्वागत करते राइस मिल संचालक
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
1 दिसंबर को शक्ति पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का राइस मिल संचालकों ने किया स्वागत
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
1 दिसंबर को शक्ति पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का राइस मिल संचालकों ने किया स्वागत
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का जगह-जगह हो रहा स्वागत
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का जगह-जगह हो रहा स्वागत की
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का जगह-जगह हो रहा स्वागत की
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का जगह-जगह हो रहा स्वागत की
<em>राइस मिलरो की समस्याएं सुनने प्रदेश के दौरे पर निकले नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,योगेश ने कहा मिलरो की समस्याओं का निराकरण है उनकी पहली प्राथमिकता, बालोद, कांकेर, कुरुद, सारंगढ़ एवम शक्ति में भी राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का स्वागत</em>, मिल मालिकों का हक दिलाने शासन के प्रति आक्रामक है नए प्रदेश अध्यक्ष Console Corptech
राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा राइस मिल मालिकों का रोका गया है बकाया भुगतान

प्रातिक्रिया दे

Back to top button