चंद्रपुर के CBSE सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुआ विद्यार्थी परिषद का नवीन गठन,अलंकरण समारोह के साथ ही पदाधिकारीयो को दिलाई गई शपथ, 10 वर्ष से शिक्षकीय सेवाएं देने वाले शिक्षक वृंद का हुआ सम्मान, संचालक किशोर ने कहा- विद्यार्थी परिषद के गठन से छात्रों में अनुशासन एवं कर्तव्य परायणता की भावना होती है जागृत
चंद्रपुर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुआ विद्यार्थी परिषद का नवीन गठन,अलंकरण समारोह के साथ ही पदाधिकारीयो को दिलाई गई शपथ, 10 वर्ष से शिक्षकीय सेवाएं देने वाले शिक्षक वृंद का हुआ सम्मान, संचालक किशोर ने कहा- विद्यार्थी परिषद के गठन से छात्रों में अनुशासन एवं कर्तव्य परायणता की भावना होती है जागृत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- नवगठित शक्ति जिले के अंतिम छोर मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर से लगे सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चन्द्रपुर के प्रांगण में 20 जुलाई को अलंकरण समारोह, विद्यार्थी परिषद का गठन, एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयाोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम अग्रवाल के द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवीं माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन एवं सरस्वती वंदना से हुआ, पूजन-अर्चन के पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम अग्रवाल विद्यालय के संचालक किशोर अगवाल, मनोज अग्रवाल, सुश्री वंशिता अगवाल व आगन्तुक समस्त अतिथियों का तिलक अक्षत व बेच लगाकर स्वागत किया गया
स्वागत के पश्चात् पुरुषोत्तम अग्रवाल के द्वारा सारगर्भित प्रेरणादायक उदबोधन दिया गया। तथा विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण पंडा के द्वारा भी सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया गया अपने संबोधन में उन्होनें विद्यार्थी परिषद के विद्यालय में महत्ती भूमिका पर प्रकाश डाला व बताया कि विद्यालय के सकुशल संचालन एवं सफल बनाने में विद्यार्थियों की भुमिका और अनुशासन महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होने विद्यार्थियों को विद्यालय की धुरी बताया और स्पष्ट किया कि है इसलिए विद्यार्थी परिषद विद्यालय का अभिन्न अंग होता है इससे विद्यार्थियों में कर्तव्य परायणता की भावना विकसित होती है। व विद्यालय में आयोजित हाने वाले समस्त कार्यक्रमों में उनकी पूर्ण सहभागिता बनी रहती हैविद्यालय के शारीरिक शिक्षक लोचन प्रसाद पटेल, दिनेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में शपथ ग्रहण समारोह के प्रभारी शिक्षक प्रेमाशीष पधान, श्री बसंत बढ़ाई, शिक्षिका श्रीमती गीता पटेल चैधरी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के उपस्थिति में समस्त छात्र-छात्राओं को रेड हाउस, येलो हाउस, ब्लु हाउस एवं ग्रीन हाउस चार वर्गांे में विभाजित किया गया जो कि क्रमशः अग्नि, वायु, जल एवं पृथ्वी के प्रतीक हैं। एवं इनके संरक्षक के रुप में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी चारों वर्गाें में छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शक नियुक्ति किए गए
वर्ष भर विद्यालय में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम वर्ग सह सम्पन्न होते हैं। जिससे विद्यार्थियों में अग्र गण्यता की भावना प्रबल रहती है।इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के बीच से कक्षा बाहरवीं से हेड बॉय के रूप में अमन पटेल, हेड गर्ल अर्पिता सेरेन कुजुर तथा अन्य छात्र एवं छात्राओं का चयन विभिन्न पदों में किया गया तथा उनका शपथ ग्रहण कराया गया।इस अवसर पर विद्यालय के संचालक किशोर अग्रवाल के द्वारा विद्यालय में लगातार 10वर्ष तक अपनी सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित व पुरष्कृत किया गया।अंत में विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री सुरेश यादव के द्वारा सभी आये अतिथियों के आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।