मंडी बोर्ड से बनेगी नई चकाचक सड़क– विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर नवापारा कला में मंडी बोर्ड से प्रस्तावित सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह, मंडी अध्यक्ष रूपनारायण, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने, शक्ति क्षेत्र में मंडी बोर्ड भी करवा रही विकास के काम तेजी से



मंडी बोर्ड से बनेगी नई चकाचक सड़क– विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर नवापारा कला में मंडी बोर्ड से प्रस्तावित सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह, मंडी अध्यक्ष रूपनारायण, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निर्देश पर शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत नवापारा कला में छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत लगभग सात लाख पचास हजार रुपये की लागत वाली नई सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन 25 मई को विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू एवं विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि तथा जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन ने किया, इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना एवं श्रीफल भूमि पूजन किया गया
तथा आगंतुक अतिथियों ने कहा कि मंडी बोर्ड के माध्यम से सड़कों का निर्माण तेज गति से हो रहा है, विधानसभा अध्यक्ष महंत जी के प्रयासों से यह विकास के काम चल रहे हैं, तथा शक्ति कृषि उपज मंडी में भी पूरे क्षेत्र में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इस दिशा में काम किया जा रहा है, इस अवसर पर कृषि उपज मंडी बोर्ड द्वारा आगामी भविष्य में प्रस्तावित और भी विकास कार्यों की जानकारी क्षेत्रीय नागरिकों को दी गई
तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि जिला ठाकुर गुलजार सिंह, कृषि उपज मंडी सकती के अध्यक्ष रूपनारायण साहू, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन,जनपद सदस्य एवं पूर्व सरपंच अशोक कुमार यादव,सरपंच रामनाथ पटेल, कृषि उपज मंडी के सदस्य धनेश्वर जायसवाल, कांग्रेस नेता हेमलाल सोनी, मोतीलाल पटेल, छोटू राम,बुधराम कंवर, माधोलाल, देवी सिंह, गोविंद राम,रुदेश्वर बरेठ,रविंद्र शुक्ला, छोटे लाल यादव, प्रेमलाल बरेठ, सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे तथा ग्राम वासियों ने भी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष महंत के इन प्रयासों पर उनका आभार व्यक्त किया