शक्ति के जे एल एन डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने करी पेपर बैग दिवस पर अनुकरणीय पहल- आम जनता को पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले नुकसान को लेकर किया जागरूक एवं पेपर बैग अपनाने पर दिया जोर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 12 जुलाई को स्थानीय महाविद्यालय जेएलएन डिग्री कॉलेज शक्ति के एन सी सी कैडेटो के द्वारा पेपर बैग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किए गये। 28 छ ग बटालियन एनसीसी रायगढ़ के अंतर्गत आने वाले इस इकाई के कैडेटों ने आम जनता के बीच प्लास्टिक बैग के स्थान पर पेपर बैग के उपयोग पर जागरूकता लाने का प्रयास किया। एनसीसी सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग के कैडेटो ने बाजार रोड में स्थित दुकानों में जाकर दुकानदारों को प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने का सलाह दिया और उसके स्थान पर पेपर बैग के उपयोग का महत्व बताया
उन्होंने स्थानीय व्यापारियों को प्लास्टिक बैग से होने वाले हानी से भी अवगत कराया। कुछ कैडेटो ने 30 सेकंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी पेपर बैग का प्रचार प्रसार किया,महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालू पाहवा ने एनसीसी के कैडेटों को प्लास्टिक बैग के उपयोग को हतोत्साहित करने एवं उनके द्वारा इस दिशा में किए गए इस प्रयास की सराहना की,उपरोक्त जानकारी जे एल एन डिग्री कॉलेज सक्ति के ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट अजीत जॉन ने दी