शक्ति के एनसीसी कैडेट्स ने तालाबों की करी सफाई,कैडेट्स के काम को देखकर शहर वासियों ने भी किया धन्यवाद ज्ञापित, एनसीसी की केयरटेकर पूजा सेगर एवं एनसीसी ट्रेनर अविनाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करी एनसीसी सदस्यों ने सफाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- पूरे देश में जहां एनसीसी कैडेट्स की पहचान सेवा, अनुशासन को लेकर है,तो वहीं 8 जुलाई को एनसीसी कैडेट्स ने अपनी स्थापना के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य कर दिखाया, वर्तमान में बारिश के समय शहर के तालाबों के घाटों की साफ-सफाई के लिए जहां कैडेटस पूरे जुनून के साथ जुटे रहे तो वही एनसीसी कैडेट्स के जुनून को देखकर शहर वासियों ने भी उनका आभार व्यक्त किया
ज्ञात हो कि 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा के द्वारा एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से शहर के तालाबों के निस्तारी घाटों की सफ़ाई का निर्देश प्राप्त हुआ था । जिसके परिपालन में08 जुलाई दिन शनिवार को एनसीसी कैडेट्स को नवधा चौक सक्ति में स्थित गार्डन और उससे लगे हुए तालाब के घाटों कि सफ़ाई कि गई । उक्त कार्य में सक्ति एनसीसी के केयर टेकर कुमारी पूजा सेंगर और एनसीसी ट्रेनर अविनाश सिंह राजपूत (सहायक ग्रेड 03) जनपद पंचायत सक्ति सहित अधिक संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे, तथा इस दौरान एनसीसी सदस्यों ने बताया कि आगे भी शहर सहित पूरे क्षेत्र में ऐसे सेवा के काम निरंतर जारी रहेंगे