कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका सक्ति से अध्यक्ष प्रत्याशी हों सकते है नरेश गेवाडीन या रीना गेवाडीन, निकाय अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शक्ति शहर में जगह-जगह लोगों में हो रही चर्चाएं, कांग्रेस से और भी नेता कर रहे हैं दावेदारी,गेवाडीन दंपति साल 2004 से नगर पालिका की राजनीति में है सक्रिय




कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका सक्ति से अध्यक्ष प्रत्याशी हों सकते है नरेश गेवाडीन या रीना गेवाडीन, निकाय अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शक्ति शहर में जगह-जगह लोगों में हो रही चर्चाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष पद की सीट सामान्य होते ही हर पार्टी में तथा शहर में अध्यक्ष पद की चर्चा चारों तरफ होने लगी है इसी कड़ी में शक्ति शहर में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी की बात करें तो वर्तमान में नगर पालिका परिषद शक्ति में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के विधायक प्रतिनिधि की जिम्मेदारी देख रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन की चर्चा जोरों पर है, नरेश गेवाडीन पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं, तथा वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के नगर पालिका में प्रतिनिधि हैं, नरेश गेवाडीन लगभग नगर पालिका की राजनीति में 25 वर्ष से सक्रिय हैं वे जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के महामंत्री हैं ,वहीं श्रीमती रीना गेवाडीन पूर्व में नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में नगर पालिका में सभापति हैं वे महिला कांग्रेस एवं सामाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रहती हैं वे वर्तमान में कई सामाजिक पदों पर सुशोभित हैं