नगर पंचायत आपके द्वार- नगर पंचायत अड़भार में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा वार्ड वार जन समस्या निवारण शिविर पखवाड़ा, कलेक्टर के निर्देश पर नगर पंचायत सीएमओ आनंद कुमार राय ने बनाई कार्य योजना, नगर पंचायत के कर्मचारी रहेंगे शिविरों में मौजूद, शहरी क्षेत्र में विष्णु देव के सुशासन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे कर्मचारी


नगर पंचायत आपके द्वार- नगर पंचायत अड़भार में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा वार्ड वार जन समस्या निवारण शिविर पखवाड़ा, कलेक्टर के निर्देश पर नगर पंचायत सीएमओ आनंद कुमार राय ने बनाई कार्य योजना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार ने प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्या निवारण शिविरों के माध्यम से आम आदमी की समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल की है, इसी श्रृंखला में शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेकर जिले के सभी निकाय एवं जनपद अधिकारियों को जन समस्या निवारण शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए थे, इसी श्रृंखला में कार्यालय नगर पंचायत अड़भार, जिला-सक्ती (छ.ग.) मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जारी आदेश क्र.1492/7/2024-25 अडभार दिनांक 23/07/2024 में कहा गया है कि छ. ग. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक4719/4603/2024/18 नया रायपुर अटल नगर, दिनांक 19.07.2024 के परिपालन में आदेशित किया जाता है कि दिनांक 27.07.2024 से दिनांक 10.08.2024 तक “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन वार्डवार किया जाना है। शिविर को सुचारू रूप से संपादित कराये जाने हेतु मुज्जफर हुसैन, उप अभियंता को नोडल अधिकारी एवं सत्यनारायण देवांगन सहायक राजस्व निरीक्षक, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर निम्नलिखित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, शिविर प्रभारी विकास कुमार देवांगन सफाई दरोगा एवं निर्देश कुमार तिवारी होंगे तथा शिविर में सहयोग करने के लिए सहायक कर्मचारी धीरज कुमार तिवारी, मनबोध लहरे, देव कुमार, अनूप कटकवार,पालूराम साहू,मुन्नालाल, छबिलाल राठौर, लक्ष्मीकांत, अमित रात्रे,नंदकिशोर को नियुक्त किया गया है
साथ ही 27 जुलाई को प्रथम शिविर वार्ड क्रमांक- 1 के सामुदायिक भवन दुर्गा ताल में होगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने बताया कि 28 जुलाई को वार्ड क्रमांक- 2 के पुराना नगर पंचायत के पास चबूतरा में, 29 जुलाई को वार्ड क्रमांक- 3 में महावीर चबूतरा के पास, 30 जुलाई को वार्ड क्रमांक- 4 का महावीर चबूतरा के पास, 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक- 5 का बस स्टैंड के पास, 1 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 6 का सामुदायिक भवन दर्री तालाब के पास, 2 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 7 का टेढ़ी पारा चबूतरा के पास, 3 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 8 का सामुदायिक भवन दर्री तालाब के पास,4 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 9 का पुराना नगर पंचायत चबूतरा के पास, 5 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 10 का राम सप्ताह चौक,6 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 11 का राम सप्ताह चौक, 7 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 12 का सामुदायिक भवन दुर्गा ताल के पास, 8 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 13 का जोरवा पारा, 9 अगस्त को वार्ड क्रमांक- 14 का हीरा दास कोटवार घर के पास चबूतरा में, वार्ड क्रमांक- 15 का 10 अगस्त को अंतिम शिविर टेढ़ी पारा तालाब के पास होगा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत आनंद कुमार राय ने जन समस्या निवारण शिविर के लिए नियुक्त किए गए सभी अधिकारी- कर्मचारियों को सजगता पूर्वक उपरोक्त शिविरों में संपूर्ण स्टाफ के साथ उपलब्ध रह ने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जन समस्या निवारण शिविर को लेकर नगर पंचायत सक्रिय है, तथा इन शिविरों के माध्यम से आने वाले आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण की दिशा में पहल की जाएगी