*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

77 वर्षीय दिव्यांग को नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दिलाई मोटरेट ट्राई साइकिल वाहन, शहर के साथ-साथ पूरे जिले में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सक्रिय रहते हैं श्याम सुंदर

77 वर्षीय दिव्यांग को नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दिलाई मोटरेट ट्राई साइकिल वाहन, शहर के साथ-साथ पूरे जिले में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सक्रिय रहते हैं श्याम सुंदर kshititech
दिव्यांग व्यक्ति को नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयास से मिली ट्राईसाईकिल

77 वर्षीय दिव्यांग को नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दिलाई ट्राई साइकिल वाहन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ति नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के प्रयासों से शक्ति विकासखंड के परसदाखुर्द निवासी 77 वर्षीय श्यामलाल पटेल पिता भोगलाल पटेल को छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मिश्रा जी से संपर्क कर हितग्राही को तत्काल ट्राई–साइकिल उपलब्ध कराई शक्ति गरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने स्वयं आगे आकर दिव्यांग के सभी शासकीय दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण करवा कर बिना किसी देरी के ट्राई–साइकिल दिलवाई,ट्राई–साइकिल मिलने के बाद हितग्राही के लिए अब उक्त दिव्यांग के लिए आवागमन आसान हो गया है। सहायता मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी, दिव्यांग के परिवार जनों सहित ग्राम वासियों ने भी नगर पालिका अध्यक्ष जी की इस सह्रदयता पर धन्यवाद ज्ञापित किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button