नहीं रही श्रीमती सुलोचना देवी बजाज, 23 अगस्त को रायपुर में होगा अंतिम संस्कार, लाभ विस्टा कॉलोनी से निकलेगी अंतिम संस्कार यात्रा, महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार, स्वर्गीय भगवती प्रसाद बजाज जी की धर्मपत्नी थी सुलोचना देवी


नहीं रही श्रीमती सुलोचना देवी बजाज, 23 अगस्त को रायपुर में होगा अंतिम संस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गुर्जर की खबर
सक्ती- राजधानी रायपुर के लाभ विष्टा निवासी श्रीमती सुलोचना देवी बजाज का 85 वर्ष की आयु में आज 22 अगस्त 2025 दिन-शुक्रवार को निधन हो गया,वे स्वर्गीय भगवती प्रसाद बजाज की धर्मपत्नी एवं स्व विजय, अजय, जय की माताजी एवं कैलाश, किशन, विनय बजाज की चाची जी थी, विकास, अमित, विशाल, अंकित, अंकुर, केशव, मोहित, उदय बजाज की दादी जी थी |उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 23 अगस्त 2025 दोपहर 2:00 बजे निज निवास 27, लाभ विस्टा कॉलोनी, अमलीडीह वीआईपी रोड से महादेव घाट मुक्ति धाम जाएगी, श्रीमती बजाज के निधन पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा वे मृदुभाषी, मिलनसार, धर्म परायण महिला थी एवं अपने पीछे भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गई