*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

श्रीमती कौशल्या देवी केडिया चाम्पा का हुआ निधन, 1 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे होंगा अंतिम संस्कार,विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, दीपक, पंकज,अंशुल की पूज्य माताजी थी कौशल्या देवी

श्रीमती कौशल्या देवी केडिया चाम्पा का हुआ निधन, 1 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे होंगा अंतिम संस्कार,विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, दीपक, पंकज,अंशुल की पूज्य माताजी थी कौशल्या देवी kshititech
श्रीमती कौशल्या देवी केडिया चाम्पा

श्रीमती कौशल्या देवी केडिया चम्पा का हुआ निधन, 1 अगस्त को होगा अंतिम संस्कार,विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- चांपा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक श्री ओमप्रकाश केडिया की पूज्य धर्मपत्नी एवं दीपक केडिया कोरबा, पंकज केडिया एवं अंशुल केडिया की पूज्य माताजी श्रीमती कौशल्या देवी केडिया का 68 वर्ष की उम्र में 1 अगस्त 2025 दि-शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार 1 अगस्त 2025 दिन- शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे मारवाड़ी मुक्ति धाम हसदेव नदी के तट पर चम्पा में होगा,उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास सदर बाजार डोंगाघाट मार्ग चम्पा से निकलेगी, श्रीमती कौशल्या देवी केडिया धर्म परायण एवं उच्च विचारों वाली महिला थी, तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गई, उनके निधन पर अग्रवाल समाज, मारवाड़ी युवा मंच एवं विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है

Back to top button